- Back to Home »
- Agriculture / Nature , State News »
- संगम प्रदूषित CPCB- NGT और UPPCB प्रयागराज गंगा यमुना में पानी की गुणवत्ता पर आरोप-प्रत्यारोप ....
Posted by : achhiduniya
19 February 2025
कुंभ के मेले के दौरान
जहां विपक्ष व्यवस्था को लेकर UP योगी सरकार
पर सवाल खड़े कर रहा है वहीं प्रयागराज के संगम में प्रदूषित पानी के मामले पर NGT
में सुनवाई हुई। मामले
पर NGT ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए और नाराजगी भी जताई। वहीं,
यूपी सरकार ने NGT को भरोसा दिया है कि वो CPCB की रिपोर्ट पर एक्शन लेगी। सुनवाई के
दौरान यूपी सरकार की वकील ने कहा कि CPCB ने टेस्ट रिपोर्ट नहीं लगाई है। UPPCB
ने भी रिपोर्ट फाइल
की है और अपना पक्ष रखा है। इस पर NGT ने पूछा कि क्या UP सरकार CPCB की रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर रही है? वकील ने कहा कि यूपी सरकार चाहती है कि CPCB अपनी रिपोर्ट के साथ टेस्ट रिपोर्ट भी दे।
NGT ने कहा कि यूपी सरकार की जिम्मेदारी है कि नदी का पानी साफ रहे। NGT
ने यूपी सरकार पर
सवाल खड़े किए
और कहा कि आपने लंबा चौड़ा जवाब दाखिल किया लेकिन कहीं भी कोलीफॉर्म
का जिक्र नहीं है। NGT ने कहा कि रिपोर्ट विस्तृत है,
लेकिन उसमें गंगा
यमुना की सफाई से जुड़े सारे मापदंडों का जिक्र नहीं है। UPPCB का दावा है कि जहां से CPCB ने गंगा यमुना का सैंपल लिया वहां पानी
प्रदूषित था, लेकिन जहां से हमने सैंपल उठाए,
वहां पानी साफ था।
इसी बात पर NGT नाराज हो गया। UP सरकार ने NGT
को भरोसा दिलाया कि
वो CPCB की रिपोर्ट पर एक्शन लेगी।
UPPCB गंगा यमुना में पानी की गुणवत्ता को लेकर एक हफ्ते में लेटेस्ट रिपोर्ट दाखिल करेगा। उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बताया, ‘संगम का पानी नहाने के लिए उपयुक्त है। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के 6 पॉइंटस पर पानी नहाने के लिए उपयुक्त है। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी पर 6 पॉइंटस पर पानी के नमूने में डिसलोव ऑक्सीजन (DO), बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) और फेकल कोलीफॉर्म (FC) का लेवल स्वीकार्य मानकों के अनुसार है। UPPCB ने आगे कहा,शास्त्री ब्रिज के पास बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड और फ़िकल कैलिफॉर्म के आंकड़ों में मामूली वृद्धि हुई है।
पर्यावरण
मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। नालों के माध्यम
से कोई भी प्रदूषित सीवेज सीधे गंगा नदी या यमुना नदी में नहीं छोड़ा जा रहा है। किसी
भी ठोस कचरे को गंगा और यमुना में जाने से रोकने के लिए नियमित निगरानी की जा रही
है,मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।