- Back to Home »
- Property / Investment »
- LCD, LED टीवी,हैंडलूम कपड़े जाने और क्या-क्या हुआ सस्ता…?
Posted by : achhiduniya
01 February 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 8 वीं बार बजट पेश किया है। वित्त
मंत्री ने आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखने की कोशिश की है। वित्त मंत्री ने
कई दवाइयों से कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। 36 कैंसर दवाएं। मेडिकल उपकरण। LED सस्ती होगी। भारत में बने कपड़े,मोबाइल
फोन बैटरी,82 सामानों
से सेस हटाया गया है,लेदर जैकेट,
जूते, बेल्ट, पर्स,ईवी वाहन,LCD, LED टीवी,हैंडलूम कपड़े। वित्त
मंत्री ने कहा कि यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा। इसके
अलावा उन्होंने
कहा कि बजट का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर को बढ़ाना, समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए
निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ाना,
घरेलू
भावना को ऊपर उठाना और बढ़ते हुए मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाना है।
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2025
में
गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान
केंद्रित करते हुए 10 व्यापक
क्षेत्रों को शामिल किया हैं। कृषि, एमएसएमई, निवेश
और निर्यात विकास के इंजन हैं। बजट में वित्त मंत्री द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड
(केसीसी) की लिमिट को 3 लाख
रुपये से बढ़ाकर 5 लाख
रुपये कर दिया गया है। इससे किसानों को सस्ता लोन पाने में मदद मिलेगी।