- Back to Home »
- State News , Technology / Automotive »
- व्हाट्सएप पर मिलेंगी 500+ सरकारी सेवाएं MH-CM फडणवीस ने की घोषणा
Posted by : achhiduniya
01 March 2025
महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आपले सरकार पोर्टल की 500 से अधिक सेवाएं अब व्हाट्सएप के जरिए
भी उपलब्ध की जाएगी। यह घोषणा मुंबई टेक वीक 2025 के उद्घाटन के दौरान की। इस अवसर पर
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और META (व्हाट्सएप की स्वामित्व कंपनी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। महाराष्ट्र सरकार
के इस कदम से नागरिकों को सरकारी सेवाओं तक आसान और तेज़ पहुंच मिलेगी। अब लोग
व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न प्रमाणपत्र, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रशासनिक
सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह पहल नागरिकों की
सहूलियत को
ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे सरकारी सेवाओं की प्रक्रिया और अधिक सुगम और पारदर्शी होगी। मुंबई
मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बीच भी एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है।
इस समझौते के तहत NPCI को
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में भूमि आवंटित की जाएगी, जहां इसका वैश्विक मुख्यालय स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार ने TEAM के सहयोग से नॉलेज AI Hub स्थापित करने की भी घोषणा की है। यह हब
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देगा।