- Back to Home »
- Discussion »
- क्यू BJP-RSS ने महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी के गिरफ्तारी की मांग की ...?
Posted by : achhiduniya
14 March 2025
पूर्व केंद्रीय
राज्य मंत्री और भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि तुषार गांधी कई वर्षों
से महात्मा गांधी के नाम को आर्थिक फायदे के लिए भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की शिकायत के आधार पर
तुषार गांधी को उनके बयानों के लिए गिरफ्तार किया जाए। दरअसल,तिरुवनंतपुरम के नेय्याट्टिनकारा में दिवंगत
गांधीवादी पी गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान गांधी ने BJP और RSS को खतरनाक
और कपटी शत्रु बताया था जो केरल में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने RSS को जहर’ भी
कहा था, जिसके बाद BJP-RSS कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उनकी कार रोक दी।
कोच्चि के पास अलुवा में एक कार्यक्रम में गांधी ने कहा कि एक बार उन्होंने जो
बातें कह दीं, वह उन्हें वापस लेने या उनके लिए माफी मांगने में विश्वास नहीं करते
हैं। उन्होंने कहा,इस घटना ने गद्दारों को बेनकाब करने के मेरे
संकल्प को मजबूत किया है। यह एक ऐसी लड़ाई है जो आजादी की लड़ाई से भी ज्यादा
जरूरी है। अब हमारा एक साझा दुश्मन है, वो है संघ.उन्हें बेनकाब किया जाना चाहिए। गांधी
ने यह भी कहा कि उन्हें चिंता है कि मेरे परदादा के हत्यारों के वंशज
महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाएंगे
और उस पर गोलियां चलाएंगे जैसा कि उन्हें करने की आदत है।
BJP ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति
हैं, जो महात्मा गांधी के वंशज के रूप में पैदा हुए थे, लेकिन अपने परदादा के नाम को भुनाने की कोशिश कर
रहे हैं। महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के
खिलाफ अपने हालिया बयानों को न तो वापस लेंगे और न ही उनके लिए माफी मांगेंगे।
वहीं, BJP और RSS दोनों ने मांग की
है कि तुषार गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया जाए।