- Back to Home »
- Politics »
- पाखंडी ममता हिंदू तथा मुस्लिम दोनों के तुष्टीकरण की कोशिश कर रही…. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
Posted by : achhiduniya
14 March 2025
कांग्रेस नेता अधीर
रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक उड़ाते हुए दावा
किया कि वह विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी की मुस्लिम विधायकों पर विवादास्पद
टिप्पणी को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध का आनंद
ले रही हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से
कहा, विधानसभा में राज्य
के भविष्य या शिक्षा, वित्त और स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। इसके बजाय,
एक व्यक्ति कह रहा है कि मुसलमानों को
प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जबकि दूसरा कह रहा है कि वह दूसरे को पीटेगा और
मुख्यमंत्री इसका आनंद ले रही हैं। उनकी टिप्पणी शुभेन्दु अधिकारी की हाल की टिप्पणी
के मद्देनजर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो तृणमूल
कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया जाएगा। जवाब
में, तृणमूल कांग्रेस के दो मुस्लिम विधायकों
ने अधिकारी की आलोचना की और मांग की कि वह अपने शब्द वापस लें,
अन्यथा विरोध का सामना करने के लिए तैयार
रहें। अधीर चौधरी ने कहा, क्या आपने ममता बनर्जी को किसी को रोकते हुए देखा
है? इस विभाजनकारी
राजनीति का कांग्रेस जैसी उदार पार्टी पर असर पड़ रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा,बनर्जी न तो हिंदू हैं और न ही मुसलमान बल्कि एक
पाखंडी हैं। वोट पाने के लिए वह कभी हिंदुओं का तुष्टीकरण करती हैं और फिर
मुसलमानों की ओर मुड़ जाती हैं।
हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा कि एक मुख्यमंत्री
विधानसभा के अंदर यह साबित करने की कोशिश करे कि वह हिंदू है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को अधिकारी की विवादास्पद
टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा था और भाजपा पर राज्य में नकली हिंदू धर्म
लाने का आरोप लगाया था। अधीर चौधरी ने यह
भी आरोप लगाया कि बनर्जी के शासन में बंगाल में पूरी तरह अराजकता है। उन्होंने
नदिया जिले के नवद्वीप नगर निकाय के अध्यक्ष के एक आदेश पर आपत्ति जताई, जिसमें शहर के निवासियों से होली (डोल उत्सव) के
दौरान तीन दिन तक शाकाहारी भोजन का सेवन करने की अपील की गई है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,भविष्य में वह किसी दिन मुसलमानों से कह सकती हैं
कि वे नमाज अदा न करें, क्योंकि होली शुक्रवार को पड़ रही है।
उन्होंने यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर के
अंदर एक चौकी स्थापित करने के कोलकाता पुलिस के प्रस्ताव की भी आलोचना की और आरोप
लगाया कि यह विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए राज्य प्रशासन
की एक चाल है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें पाखंडी
करार दिया और कहा कि वह वोट के लिए हिंदू
तथा मुस्लिम दोनों के तुष्टीकरण की कोशिश कर रही हैं।