- Back to Home »
- Politics »
- बकरीद और रमजान पर भी प्रश्न पूछने की हिम्मत दिखाओ सारे सवाल महाकुंभ और गंगा पर क्यू....? राज और उद्धव ठाकरे पर गरजे राणे
बकरीद और रमजान पर भी प्रश्न पूछने की हिम्मत दिखाओ सारे सवाल महाकुंभ और गंगा पर क्यू....? राज और उद्धव ठाकरे पर गरजे राणे
Posted by : achhiduniya
10 March 2025
बेबाक बोल वाले भाजप नेता और मंत्री नितेश राणे ने राज ठाकरे
के कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,नरेंद्र मोदी जी ने नमो गंगा के तहत नदी का
शुद्धिकरण किया है।
राज ठाकरे को अधूरी जानकारी है। उन्होंने जिस तरह से महाकुंभ के बारे में मत
प्रदर्शन किया हिंदू धर्म का अपमान किया ये अधिकार किसी को नहीं
है। मैं महाकुंभ में आकर आया हूं और मेरी मां भी साथ गई थी मैं अब तक बीमार नहीं
पड़ा हूं। राणे ने कहा,इसी तरह के प्रश्न कभी बकरीद के बारे में
पूछते नहीं देखा है राज ठाकरे को, नदी और पानी में खून जाता है तो कोई भी हिम्मत
क्यों नहीं करते पूछने की। सारा प्रश्न
हिंदू धर्म के बारे में क्यों पूछा जाता है। मोहम्मद अली रोड
में देखो क्या माहौल
है कितनी गंदगी है। कोई पूछने की हिम्मत करता नहीं है। हमारे महाकुंभ में पूछने की हिम्मत करते हैं। बकरीद और
रमजान के वक्त भी प्रश्न पूछने की हिम्मत दिखानी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने बयान दिया
था कि जब बीजेपी वाले जय श्रीराम बोलें तो उनका जवाब जय शिवाजी
और जय भवानी
से दो। इस पर नितेश
राणे ने कहा,जिस सांस में हम जय श्रीराम बोलते हैं,उसी सांस
में जय शिवाजी बोलते हैं। उन्हें अल्लाहू अकबर बोलना कम करना चाहिए। फिर उनको समझ
में आएगा जय श्रीराम और जय शिवाजी का अर्थ।
उन्होंने हलाल और झटका मांस का मुद्दा
उठाते हुए हिंदुओं से अपील की है कि वे केवल हिंदू
की ही दुकान से मांस खरीदें क्योंकि वहां उन्हें मिलावट नहीं मिलेगी। नितेश राणे
ने X पर लिखा,आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के
लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इस अवसर पर मल्हार
सर्टिफिकेशन डॉट कॉम का शुभारंभ किया गया। मल्हार प्रमाणीकरण के माध्यम से
हमें अपनी मटन
दुकानें खोलने की सुविधा मिलेंगी, जो 100
प्रतिशत हिंदू बहुल
होंगी और उन्हें बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू होगा। मांस में कहीं भी कोई मिलावट
नहीं पाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा,इस अवसर पर मैं आपसे अपील करता हूं कि
जितना संभव हो सके मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और वास्तव में उन जगहों से मटन
न खरीदें जहां मल्हार प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है। इन प्रयासों से निश्चित रूप से
हिंदू समुदाय के युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।