- Back to Home »
- Politics »
- वादा नहीं निभा सकते तो पुरानी सुविधाओं को बंद कर लोगों के साथ धोखा मत करो केजरीवाल ने की पीएम मोदी से अपील
वादा नहीं निभा सकते तो पुरानी सुविधाओं को बंद कर लोगों के साथ धोखा मत करो केजरीवाल ने की पीएम मोदी से अपील
Posted by : achhiduniya
24 March 2025
आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने
पीएम मोदी से कहा कि आपने कहा था कि 8 मार्च को 2500 रुपए दिल्ली की महिलाओं के खाते में आ जाएंगे,
लोग उसका इंतजार करते रह गए। आपने कहा था
कि होली पर फ्री गैस का सिलेंडर मिलेगा, लोग इसका भी इंतजार करते रह गए। आपने जो वादे किए
थे, वह वादे पूरे करो।
आप पुरानी सुविधाओं को भी बंद करते जा रहे हो, यह तो लोगों के साथ धोखा हो जाएगा. यह तो सही
नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग तो सोच रहे थे कि सरकार बनने के 24
घंटे में वह कहेंगे कि 2500
रुपए का एलान करेंगे और मुफ्त सिलेंडर
देंगे,लेकिन उन्होंने 48 घंटे के अंदर बाबा साहब अंबेडकर की और शहीद भगत
सिंह की तस्वीरें हटा दी। मुझे बहुत तकलीफ हुई। बाबा साहब और भगत सिंह की जगह
उन्होंने अपने
नेताओं की तस्वीरें लगा दी। क्या इस देश में शहीद भगत सिंह और बाबा
साहब अंबेडकर से बड़ा कोई बलिदानी हो सकता है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए इतनी
बड़ी कुर्बानियां दी, उनको हम इस तरह से भूल जाएंगे,
उनकी तस्वीरें हटा देंगे। अरविंद केजरीवाल
ने कहा कि मैं कार्यक्रम में आने के दौरान रास्ते में सोशल मीडिया पर एक वीडियो
देख रहा था। उस वीडियो में एक महिला बस में चढ़ी और उसने कंडक्टर से पिंक टिकट
मांगी। कंडक्टर ने पिंक टिकट देने से मना कर दिया।
कंडक्टर ने बोला कि हमें ऊपर से
आदेश आया है कि जिन-जिन महिलाओं के पास फोन है, उनका टिकट नहीं देनी है, वह फोन पर एप डाउनलोड करके उससे टिकट ले लें। कितनी
महिलाएं एप डाउनलोड करेंगी और एप से कौन महिला टिकट लेगी। प्रधानमंत्री जी कह कर
गए थे कि कोई भी सुविधा बंद नहीं की जाएगी। मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आपका
बड़प्पन तब है, जब आप कुछ नई सुविधा दें और दिल्ली के लोगों को मिल रही मौजूदा
सुविधाओं को बंद न करें। लाखों महिलाएं रोज दिल्ली की बसों के अंदर सफर करती हैं।
बहुत सारी महिलाएं फ्री बस सफर की वजह से दूर-दूर तक अब नौकरी करने लगी है,
अपना काम धंधा करने लगी हैं। कई बेटियां
ऐसी हैं जो अब कॉलेज की पढ़ाई कर पा रही हैं,अगर फ्री बस का सफर बंद कर दिया गया
तो उन सबको तकलीफ होगी।