- Back to Home »
- National News , Religion / Social »
- इफ्तार का सामान हिंदू की दुकान या ठेले से गलती से भी ना खरीदें मुस्लिम…वायरल मैसेज से गरमाई राजनीति
Posted by : achhiduniya
03 March 2025
मोबाइल पर मैसेज के
अलावा कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसी बातें लिखी जा रही है। इबरार अहमद नाम से एक
X यूजर ने अपने हैंडल
पर लिखा है कि 'Assalamualaikum हम सबकी खुश नसीबी रमज़ान का मुबारक। महीना आ गया
है। साथी को रमजान मुबारक खरीदारी देखभाल कर करें। ख़ास तौर पर उन लोगों से खरीदें
जो आपकी खरीदारी से अपना रमजान और ईद खुशी के साथ मना सके। अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त
रमज़ान की बरकत से हमारे गुनाह माफ फरमाये। आमीन। तन्वीर ने अपने हैंडल पर लिखा है,हिंदू के सभी मुस्लिम भाई बहनों को रमजान मुबारक।
बस आप सभी करोड़ मुस्लिम भाई बहनों से इतनी गुजारिश करनी है की इफ्तार का सामान
सिर्फ और सिर्फ अपने मुस्लिम भाई से खरीदे। किसी हिंदू की दुकान या ठेले से गलती
से भी इफ्तार का सामान ना खरीदे यह लोग आपको कुछ भी खिला सकते हैं नफरत से। मुसलमान
को मुसलमान से ही खरीदारी करने की सलाह देते ऐसे मैसेज और ट्वीट इन दोनों देश
दुनिया में सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बकायदा सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के
द्वारा एक कैंपेन चलाया जा रहा है
जिसमें केवल मुस्लिम दुकानदारों से सामान खरीदने
की अपील हो रही है। भोपाल में ऐसे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर आ रहे इस तरह के
मैसेज तो दिखाए लेकिन साथ में यह भी कहा कि इस तरह के मैसेज पर वो ध्यान नहीं
देंगे और जो लोग इस तरह के मैसेज भेज समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं उनके
मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। मोबाइल में मैसेज के जरिए ट्विटर पर पोस्ट के जरिए
मुस्लिमों से सामान खरीदने की अपील हो रही है। इसमें कहा जा रहा है,
मुस्लिम भाई बहन से इतनी ही गुजारिश करनी
है की इफ्तार का सामान सिर्फ और सिर्फ अपने मुसलमान भाई से खरीदें।
किसी हिंदू की
दुकान या ठेले से गलती से भी इफ्तार का सामान ना खरीदें यह लोग आपको कुछ भी खिला
सकते हैं नफरत में। रमजान इफ्तार की खरीदारी अपनों से ही करें अपना त्योहार अपनों
से व्यवहार। बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जैसे
मुस्लिम लोगों से अपील की जा रही है। मुसलमानों से सामान खरीदे। अगर हिंदू समाज
आपका बॉयकॉट करेगा तो आपके लिए मुश्किल हो जाएगी। पिछले साल दिवाली पर हिन्दुओं से
अपील की गई थी और तब अपना त्यौहार, अपनों के साथ हैशटैग जोड़ते हुए हिंदू दुकानदारों
से ही दिवाली की खरीददारी करने की अपील हुई थी। अब रमजान पर इसी तरह की अपील होने
पर कांग्रेस ने चिंता जताई है। एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक
ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान देश में माहौल इतना खराब कर दिया
गया है कि लोग अपने-अपने धर्मों से खरीददारी की बात कर रहे हैं।