- Back to Home »
- Politics »
- कान खोलकर सुन लें, कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? कमलनाथ के धमकाने के अंदाज से गरमाई धमकियों की राजनीति
कान खोलकर सुन लें, कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? कमलनाथ के धमकाने के अंदाज से गरमाई धमकियों की राजनीति
Posted by : achhiduniya
04 March 2025
मध्यप्रदेश
के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में विवादित बयानों का
दौर जारी है। सबसे पहले शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर्रई में
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला किया था।
कमलनाथ ने हर्रई थाना क्षेत्र के कांग्रेस के नेताओ पर हो रहे हमले को लेकर भरे
मंच से चेतावनी देते हुए कहा टीआई कहां है, ये
सब कान खोलकर सुन लें, कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम
भी देखेंगे आगे का समय भी आएगा और अपनी वर्दी आप सुरक्षित रखिए। यह में टीआई को
कहता हूँ कह दीजियेगा उनसे अगर वह बीजेपी का बिल्ला कोई तो होते हैं जो बीजेपी का
बिल्ला अपने जेब में रखते हैं। कुछ होते हैं
जो बीजेपी का बिल्ला जब के ऊपर लगा
लेते है। कमलनाथ के इस बयान आने के बाद उनके सांसद रहे पुत्र नकुलनाथ को चुनाव में
हारने वाले छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहु सामने आए और कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा
कि कभी कमलनाथ के चौखट पर वर्दी बंधी रहती थी लेकिन आप नरेंद्र मोदी का शासन है, इस
शासन में वर्दी ईमानदारी से जनता की सेवा करती है, कमलनाथ
चाहते हैं की वर्दी उनकी चौखट पर आज भी झुके पहले जिस तरीके से वह गुंडाराज और
माफिया चलाते थे तुम्हें कमलनाथ जी से कहना चाहता हूं छिंदवाड़ा की जनता ने आपकी
धुलाई करी है जिस दिन वर्दी आपकी धुलाई करेगी उसे दिन आप सोच लीजिए आपका समय कैसे
रहेगा।
छिंदवाड़ा सांसद के इस बयान से भड़के कांग्रेसियों ने सोमवार को प्रदर्शन
करते हुए जुलूस निकाला और इसी दौरान सौंसर विधायक विजय चौरेने कलेक्टर एसपी को ही चेतावनी
दे डाली। उन्होंने कहा-बंटी साहू ने कलेक्टर और एसपी को जेब में रखा है इस मंच से
बताना चाहते हैं कलेक्टर और एसपी कान खोलकर सुन ले अगर कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठी
तो सबसे पहले लाखों लोगों की लाश छिंदवाड़ा में बिछेगी।