- Back to Home »
- Politics »
- नीतीश कुमार का आरजेडी पर ‘वंशवाद की राजनीति’ का आरोप लगाते ही सब जाए भाड़ में , हम कुर्सी के जुगाड़ में राजद के नेता तेजस्वी यादव ने किया पलट वार
नीतीश कुमार का आरजेडी पर ‘वंशवाद की राजनीति’ का आरोप लगाते ही सब जाए भाड़ में , हम कुर्सी के जुगाड़ में राजद के नेता तेजस्वी यादव ने किया पलट वार
Posted by : achhiduniya
12 March 2025
राजद नेता तेजस्वी
यादव ने कहा,मुझे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तरस आता है। वह ऐसे मुकाम
पर हैं, जहां हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें। सदन में
नीतीश कुमार की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि वह सामान्य नहीं हैं। मुझे लगता है
कि उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए। सदन में वह अजीबोगरीब इशारे करते हैं।
उन्होंने राबड़ी देवी को माथे पर बिंदी लगाने के बारे में इशारा किया। सीएम इशारों
में पूछ रहे हैं,आप बिंदी क्यों लगा रही हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा,मैं सदन से वह वीडियो मंगवाना चाहता हूं।
इससे पहले भी वह शीला मंडल नामक मंत्री की बिंदी पर टिप्पणी कर रहे थे।दरअसल,
7 मार्च को, नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर
अपनी
पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बनाने के लिए हमला किया, जब वे चारा घोटाले के सिलसिले में 1997
में जेल में थे।
नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था-आप (आरजेडी नेता) उस पार्टी से हैं जिसमें एक
पति ने अपनी पत्नी को सीएम बनाया। उन्होंने (आरजेडी) आपको (आरजेडी की महिला
विधायकों) एमएलए बनाया है, लेकिन क्या आपने महिलाओं के लिए कोई काम
किया है? हमने महिलाओं के लिए कितना काम किया है? क्या आप लोग (आरजेडी) इसे समझते हैं?
आप लोग उस पार्टी
में हैं जिसने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है। तेजस्वी यादव ने कहा,अब स्थिति गंभीर हो गई है।
बिहार में हर
कोई हैरान है कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है? बागडोर एक ऐसे आदमी के हाथ में है जो अचेत
अवस्था में है, जिसकी हालत ठीक नहीं है। इस तरह का बयान कि हमने इसके पति को बनाया,उसके पति को बनाया ठीक नहीं है,लालू जी ने कितने लोगों को बनाया। तेजस्वी
यादव ने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया। लालू जी और नीतीश कुमार के बीच
कोई तुलना नहीं हो सकती। नीतीश कुमार के पास कोई नीति नहीं है,
कोई सिद्धांत नहीं
है, कोई विचारधारा नहीं है। सब जाए भाड़ में,हम कुर्सी के जुगाड़ में,
ये नीतीश कुमार हैं।