- Back to Home »
- State News »
- “हलाल” “झटका मटन” के बाद “असली” और “एनालॉग पनीर” पर महाराष्ट्र सरकार में रार...
Posted by : achhiduniya
12 March 2025
भारतीय जनता
पार्टी के विधायक ने ‘असली’ और ‘एनालॉग’ पनीर मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि असली
पनीर के नाम पर महाराष्ट्र में कई दुकानदार एनालॉग पनीर बेच रहे हैं। इस मुद्दे पर
बोलते हुए बीजेपी विधायक विक्रम पाचपुते ने कहा कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में
उठाएंगे। पाचपुते बुधवार को असली और नकली पनीर लेकर विधानसभा भी पहुंचे हैं। बीजेपी विधायक विक्रम पाचपुते की शिकायत के बाद
महाराष्ट्र में कई जगहों पर FDA ने छापेमारी कर लाखों रुपये का एनालॉग
पनीर जब्त किया है,जिसे असली पनीर बताकर बेचा जा रहा था। खास बात यह है कि जहां एक
तरफ असली पनीर करीब 400 रुपये किलो बिकता है,वहीं एनालॉग पनीर की
कीमत सिर्फ 200-250 रुपये के बीच में होती है। हालांकि कई
दुकानदार एनालॉग या नकली पनीर को असली बताकर ग्राहक को बेचते हैं और एक तरह से
उनकी जेब के साथ-साथ सेहत से भी धोखा करते हैं। वेजिटेबल ऑयल और अन्य चीजों से बनता है एनालॉग पनीर। पाचपुते ने बताया कि असली पनीर प्रोटीन का
अच्छा सोर्स है जबकि एनालॉग पनीर एक तरह से तेल का गोला होता है जिसे वेजिटेबल
ऑयल्स आदि से बनाया जाता है और इसे बनाने में डेयरी प्रोडक्ट का
इस्तेमाल नहीं होता है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद इसके कई दुकानदार एनालॉग
पनीर को असली पनीर के नाम पर बेचते है। बीजेपी विधायक ने असली पनीर और एनालॉग पनीर
दिखाते हुए दोनों का अंतर भी बताया और इस बात की भी जानकारी दी कि इससे स्वास्थ्य
पर क्या-क्या नुकसान होता है। बता दें कि एनालॉग पनीर बेचना गुनाह नहीं है लेकिन
एनालॉग पनीर को असली पनीर बताकर बेचना कानूनन जुर्म है।