- Back to Home »
- Religion / Social , Suggestion / Opinion »
- मुसलमानों बुरा न मानें होली है,किसी हिंदू भाई से गलती से रंग पड़ जाए तो… काजी मौलवी सय्यद अहमद अली की अपील
मुसलमानों बुरा न मानें होली है,किसी हिंदू भाई से गलती से रंग पड़ जाए तो… काजी मौलवी सय्यद अहमद अली की अपील
Posted by : achhiduniya
13 March 2025
रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने अपने पत्र में कहा,जैसा कि आप सभी जानते हैं मुबारक महीना रमजान का चल रहा है। आने वाली 14 मार्च को जुमा और होली एक ही दिन है। इस बात के मद्देनजर आप मुस्लिम अवाम से खास अपील है कि अगर आप पर गलती से किसी हिंदू भाई से रंग पड़ जाय तो उसका बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर अखलाक ए एहसन का मुजाहैरा करते हुए आगे बढ़ जाएं। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है,अगर जान बूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपनें आका के एक मशहूर वाकये को याद
करें। आप जब मदीने की गलियों से गुजरा करते थे
तो एक बूढ़ी आप पर गंदा कचरा फेंका करती थी। रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली
के मुताबिक जब आका का ईमान गंदे कचरे से खराब नहीं हुआ और आपने बुरा नहीं माना तो
आप उनके उम्मती होने के नाते सब्र और अखलाक ए एहसन का मुजाहैरा कर आगे बढ़
जाएं। मौलवी सय्यद अहमद अली ने कहा,रमजान के महीने में मुबारक का ख्याल करते हुए
ज्यादा से ज्यादा नमाज पढ़ें। मस्जिदों को आबाद करें। फितनों और फसद से बचें। रतलाम
शहर में शांति और भाईचारे के रिवाज को बनाए रखें। ताकि अमन और शांति प्रभावित न हों। मध्य प्रदेश
के रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने मुसलमानों से बड़ी अपील करते हुए उन्होंने एक पत्र जारी कर सभी से कहा है कि इस
बार होली और जुम्मा एक ही दिन है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अगर होली के दिन
किसी हिंदू भाई से गलती से रंग पड़ जाए तो उसका बुरा न मानें।