- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- एक देश के तीन नाम भारत, इंडिया और हिंदुस्तान पर छिड़ी बहस JK-CM उमर अब्दुल्ला ने कही बड़ी बात...
Posted by : achhiduniya
14 March 2025
जम्मू-कश्मीर के
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले द्वारा एक
समारोह में की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने जोर देकर कहा था कि यदि देश का नाम
भारत है, तो इसे
इसी नाम से पुकारा जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा, हम इसे भारत कहते हैं। हम इसे इंडिया कहते हैं।
हम इसे हिंदुस्तान कहते हैं। हमारे देश के तीन नाम हैं। जो भी नाम आपको पसंद आए,
आप उसे कह सकते हैं। मुख्यमंत्री ने
विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यह कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया
और इंडियन रिजर्व बैंक
है। ऐसा क्यों है? यह सवाल पूछा जाना चाहिए। अगर देश का नाम
भारत है,
तो क्या इसे केवल यही नहीं कहा जाना चाहिए?
अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री के
विमान पर भारत और इंडिया
दोनों लिखा हुआ है। उन्होंने कहा,
इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी भी कहा
जाता है,लेकिन हम भारत के परिप्रेक्ष्य से भी बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने लोकप्रिय
गीत सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा’ को उद्धृत करते हुए कहा, हम भी यही कहते हैं, यह एक अलग नाम है। आप देश को जिस नाम से पुकारना
चाहें, पुकार
सकते हैं। देश को भारत, इंडिया और हिंदुस्तान में से किस नाम से पुकारा
जाए, इस पर जम्मू-कश्मीर
के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को जवाब दिया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा
कि इस देश को तीन नामों भारत,इंडिया और हिंदुस्तान से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी
पसंद के हिसाब से इसे किसी भी नाम से पुकार सकते है।