- Back to Home »
- State News »
- बहनों के धर्म और आबरू की सुरक्षा करेंगे… MP-CM यादव ने किया महिला दिवस पर वादा
Posted by : achhiduniya
08 March 2025
MP सीएम मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला
दिवस के अवसर पर
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, आयोजित लाड़ली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम'
में हिस्सा लिया और
सिंगल क्लिक के जरिए 1.27 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 1552.73
करोड़ रुपये की राशि
भेजी। यह लाडली बहना की 22वीं किस्त है। वहीं 450
रुपये में गैस
सिलेंडर रीफिल योजना की 26 लाख से अधिक पात्र हितग्राही बहनों को 55.95
करोड़ की अनुदान
राशि भेजी गई। मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021
को पारित किया था,जिसका
उद्देश्य गैरकानूनी धर्म परिवर्तन पर रोक लगाकर धर्म की स्वतंत्रता देना है। गैर
कानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन कराए जाने पर सजा का भी
प्रावधन है। महिलाओं और
नाबालिगों के धर्म परिवर्तन कराने पर दो से 10
साल की सजा का
प्रावधान है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया,उन्होंने
कहा कि जबरन धर्मांतरण और रेप करने वालों को फांसी की सजा तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता
अधिनियम में फांसी का प्रावधान किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा,हमारी सरकार ये प्रावधान करने जा रही है।
धर्मांतरण प्रदेश में नहीं चलने दिए जाएगा।वहीं,मीडिया से बातचीत में सीएम मोहन यादव ने
कहा,भारत की संस्कृति मां और बहन प्रधान है।