- Back to Home »
- Politics »
- बजट में शिंदे की योजनाओं पर चली कैंची महायुति सरकार में अब शिंदे की अहमियत खत्म करने की कोशिश हो रही...NCP नेता रोहित पवार
बजट में शिंदे की योजनाओं पर चली कैंची महायुति सरकार में अब शिंदे की अहमियत खत्म करने की कोशिश हो रही...NCP नेता रोहित पवार
Posted by : achhiduniya
11 March 2025
NCP शरद पवार गुट से विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र सरकार के बजट पर कहा कि विधानसभा
चुनाव से पहले महायुति सरकार ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की थी,जिसका फायदा उसे चुनाव में मिला था। इनमें पूर्व
सीएम एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री कार्यकाल में कई योजनाओं का ऐलान
किया था। दूसरी तरफ प्रदेश के वित्त
मंत्री अजित पवार ने जो बजेट पेश किया है, उस बजट शिंदे की योजाओं पर कैंची लगा दी गई हैं। रोहित
पवार न कहा कि लाडली बहन योजन के तहत 2100 रुपये देने की घोषणा हुई थी,
लेकिन अभी तक प्रदेश
की महिलाओं को इस
योजना के तहत केवल 1500 रुपये मिल रहे हैं। इसी तरह बालासाहेब दवाखाना,
आनंद का शिधा और तीर्थ योजना के तहत कई
योजनाऔं के लिए इस बार बजट में फंड नहीं दिया गया है। रोहित पवार के मुताबिक साफ
है कि महायुति सरकार में अब शिंदे की अहमियत खत्म करने की कोशिश हो रही है। गौरतलब है कि महायुति सरकार में शिंदे गुट के पास 57
विधायक हैं। जब कि अजित पवार गुट के पास 41
विधायक हैं।
ऐसे संकेत हैं कि आने वाले
दिनों में विभागीय निधि आवंटन में असंतुलन बढ़ेगा। फिलहाल, बीजेपी के हिस्से में 89 हजार 128 करोड़, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हिस्से में 56
हजार 563 करोड़ और शिवसेना शिंदे के खाते में 41
हजार 606 करोड़ आए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित
पवार ने शिंदे के मंत्रियों को इस बार कम बजट दिया। बजट में बीजेपी के मंत्रियों
के विभाग के लिए ज्यादा धनराशि दिया गया है। उसके बाद अजित पवार गुट के मंत्रियों को बजट ज्यादा
मिला है। बजट आवंटन के मामले में शिंदे गुट तीसरे स्थान पर है।