- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- PB-CM ममता बनर्जी आक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में 27 मार्च को देगी लेक्चर
Posted by : achhiduniya
08 March 2025
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी 2023 के
सितंबर में राज्य में निवेश लाने के लिए स्पेन दौरे पर भी गई थीं। वहां से
उन्होंने दुबई में राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक अन्य व्यापार सम्मेलन में भाग
लिया था। ममता बनर्जी लंदन का दौरा कर सकती है। आक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने जा सकती है। यह जानकारी एक सरकारी
अधिकारी के जरिए सामने आ रही है। ममता को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जॉनथन मिची
ने नवंबर 2023 में हुए
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान ही न्योता दिया था।
अधिकारी ने बताया कि
मुख्यमंत्री ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का निमंत्रण स्वीकार कर
लिया है,वे
मार्च में ही यूनिवर्सिटी में जा सकती है। अधिकारी ने तारीख बताते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री बनर्जी 21 मार्च को लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं और यूनिवर्सिटी में 27
मार्च को उनका लेक्चर आयोजित होना है।
ममता बर्नजी की फ्लाइट दुबई से होते हुए लंदन पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि लंदन
में पहुंचने के बाद ममता बनर्जी 25 मार्च को लंदन के बिजनेसमैन के साथ मीटिंग
करेंगी। उसके बाद 29 मार्च को लंदन से मुख्यमंत्री भारत के लिए रवाना होंगी। पश्चिम बंगाल सीएम
की यह ब्रिटेन यात्रा दूसरी बार होगी, इससे पहले ममता बनर्जी 2017 में एशिया स्कॉटलैंज इंस्टीट्यूट और एडिनबर्ग
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से स्टॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशल द्वारा एडिनबर्ग में
आयोजित एक बिजनेस मीट में शामिल हुईं थीं।