- Back to Home »
- International News »
- एलन मस्क मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं, फिर भी दिए 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपए
एलन मस्क मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं, फिर भी दिए 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपए
Posted by : achhiduniya
01 April 2025
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि
उन्हें नहीं पता कि 13वां
बच्चा उनका है भी या नहीं, बावजूद
इसके वो इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपए दे रहे हैं। यह राशि वो अपने कथित बच्चे के
परवरिश के लिए दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो इन्फ्लुएंसर को 500 हजार डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपए सालाना इसके अतिरिक्त भी दे रहे हैं। दरअसल, मस्क ने 31 मार्च को
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं,
लेकिन मैं यह पता लगाने के खिलाफ नहीं हूं, किसी अदालती आदेश की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा,पक्का पता ना होने के बावजूद, मैंने एशले को 2.5 मिलियन
डॉलर दिए हैं और उसे 500 हजार
डॉलर प्रति वर्ष भेज रहा हूं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर की ओर से पोस्ट किए गए एक
वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। मस्क ने उन आरोपों को खारिज किया जिसमें कहा गया
था कि उन्होंने अपने कथित बेटे को दी जाने वाली राशि में कटौती की है। मस्क पर ये
आरोप इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर की ओर से लगाए गए थे। एशले
सेंट क्लेयर उस समय सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने दावा किया कि उन्होंने
चुपचाप एलन मस्क के 13वें
बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने 14 फरवरी 2025 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह खुलासा किया था और इस
पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा ही मच गया था। एलन मस्क कुल 14 बच्चों के पिता हैं। ये सारे बच्चे उनकी अलग-अलग पत्नी और
गर्लफ्रेंड से हुए हैं। एलन मस्क भी हैं।