- Back to Home »
- National News »
- वक्फ संशोधन बिल चर्चा के लिए लोकसभा में होगा पेश
Posted by : achhiduniya
01 April 2025
लोकसभा में एनडीए ने अपने सभी घटक दलों को चीफ व्हिप जारी किया है जिसमें दो अप्रैल को अपने सभी सांसदों की सदन
में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने
ये भी कहा है कि जिन सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलने का मौका मिलेगा, वे बिल के मुख्य बिंदुओं पर बात करें और बोलते समय संयम
बरतें,उत्तेजित न हों। कल दोपहर
12.15 बजे इस
बिल पर चर्चा की शुरुआत होगी। बता दें कि कांग्रेस इस मुद्दे पर 12 घंटे की चर्चा चाहती थी। सरकार कल ही वक्फ बिल पर चर्चा कर
जवाब देगी और कल बिल पास करवाएगी। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी
कि कल प्रश्न काल के
बाद मैं इस बिल को लोकसभा में इंट्रोड्यूस करूंगा। इस पर चर्चा
के लिए विपक्षी सदस्य अगर समय बढ़ाना चाहते हैं तो हाउस के सेंस से समय बढ़ाया भी
जा सकता है। इस बिल को लोकसभा से पास कराके राज्य सभा में भेजा जाएगा और ये सत्र
चार तारीख तक का ही है। अगर जरूरत पड़ी तो सत्र बढ़ाया जा सकता है। बीजेपी ने सभी लोकसभा सांसदों को 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक
लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल पर चर्चा के लिए कल लोकसभा मेंआठ घंटे का समय तय किया गया
है। इसकी चर्चा के साथ ही विपक्ष
के मेंबर्स वॉक आउट कर गए, जबकि
स्पीकर की तरफ से कहा गया कि अगर हाउस
का सेंस रहा तो इस बिल
पर चर्चा का टाइम
बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कैथोलिक चर्च ने इस बिल का सपोर्ट
किया है, जो खुशी
की बात है।