- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी देश को तबाह करने में जुटी,वक्फ संशोधन बिल पर भड़के झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी
Posted by : achhiduniya
03 April 2025
झारखंड सरकार में
मंत्री इरफान अंसारी ने एक्स पर लिखा,वक्फ बिल हमारे संविधान पर सीधा हमला है। इतिहास
में आज का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। देश को झंझावात में झोंकने वाली बीजेपी
को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। भारतीय हमेशा से शांति के प्रतीक रहे हैं,लेकिन बीजेपी ने पूरे देश को तबाह करके रख दिया
है। झारखंड में कांग्रेस के मंत्री ने कहा,देश में अमन-चैन की जगह सिर्फ और सिर्फ नफरत और
हिन्दू-मुस्लिम विभाजन रह गया है,जबकि विश्व प्रतिदिन विज्ञान के क्षेत्र में
इतिहास रचने को आतुर है। इसके विपरीत, मोदी सरकार किसी एक वर्ग का हक छीनने पर आमदा है।
यह बिल असंवैधानिक है और मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है। मंत्री इरफान अंसारी ने
कहा कि यह बिल पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम इसे पूरी तरह खारिज करते हैं। इसके
खिलाफ
हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम हर संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से इस
अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे। इरफान अंसारी का कहना है,इस बिल को जबरन संसद में लाया गया है,
जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों
को छीनना है। आज सरकार की नजर एक खास समुदाय की जमीन पर है,
तो कल उनकी नजर समाज के दूसरे
अल्पसंख्यकों की जमीन पर होगी। यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर लोकतांत्रिक
मूल्यों को कुचल रही है। इरफान अंसारी ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ
चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने लिखा,सेकुलर का चोला पहनकर घी पीने वाले नीतीश-नायडू
और चिराग को जनता कभी माफ नहीं करेगी। जनता इनकी साजिशों को भली-भांति समझ चुकी है
और समय आने पर इनसे हिसाब लेगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधेयक को विधानसभा में
जबरन पास किया गया है और बीजेपी देश को तबाह करने में जुटी है। इतना ही नहीं,
इरफान अंसारी ने बिहार के सीएम नीतीश
कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर भी निशाना साधा है।