- Back to Home »
- State News »
- फैसला पक्ष में आएगा तो शांति नहीं तो पूरे भारत को....वक्फ संशोधन कानून को लेकर मौलाना का धमकी भरा वीडियो शेयर किया शुभेंदु अधिकारी ने
फैसला पक्ष में आएगा तो शांति नहीं तो पूरे भारत को....वक्फ संशोधन कानून को लेकर मौलाना का धमकी भरा वीडियो शेयर किया शुभेंदु अधिकारी ने
Posted by : achhiduniya
16 April 2025
पश्चिम बंगाल के
उत्तर दिनाजपुर जिले के अखिल भारतीय इमाम संघ का जिला अध्यक्ष होने का दावा
करनेवाले शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि हम तारीख का इंतजार कर रहे हैं। अगर फैसला
हमारे पक्ष में आता है, यानी कोर्ट अगर ये
कहता है कि यह (वक्फ संशोधन अधिनियम) अमान्य है और इसे कानून नहीं माना जा सकता है, तो यह हमारे पक्ष में होगा और हम कोई कार्रवाई
नहीं करेंगे। हम शांति से रहेंगे। लेकिन अगर फैसला हमारे खिलाफ आता है, अगर वक्फ बोर्ड का कानून पहले की तरह नहीं रखा
जाता है, अगर कानून में किसी भी तरह का बदलाव किया जाता है
तो सड़कें और गलियां हमेशा जाम रहेंगी। इस वीडियो में मौलाना यह कहता नजर आ रहा है
- हर जगह रेलवे को जाम किया जाएगा। हम सबसे पहले ट्रेनों को रोकेंगे। हम शहरों में
ऐसा नहीं करेंगे; हम इसे गाँवों में करेंगे। हम कार,
बाइक, ट्रेन और सड़कें रोकेंगे, सब कुछ रोक देंगे। हम सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं,
बल्कि पूरे भारत को ठप कर देंगे। मौलाना
के इस बयान को शेयर करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा-क्या यह भारत के
सर्वोच्च न्यायालय के लिए खतरा है? यदि फैसला पक्ष में नहीं आता है,
तो सड़कें और रेलवे लाइनें अवरुद्ध कर दी
जाएंगी। वे न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे भारत को ठप कर देंगे!!! अजीब बात यह है
कि ऐसे लोग जो गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं,उनके खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जा
रहा है। कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है। ममता बनर्जी ऐसे कट्टरपंथियों को
गिरफ्तार करने के बजाय कल ऐसे नेताओं के साथ वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ मंच साझा
करने जा रही हैं, जो अब देश का कानून है।