- Back to Home »
- Politics »
- वक्फ संशोधन बिल,भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी हमारे साथ चिंता की जरूरत नहीं झारखंड के कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी
वक्फ संशोधन बिल,भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी हमारे साथ चिंता की जरूरत नहीं झारखंड के कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी
Posted by : achhiduniya
07 April 2025
कांग्रेस
विधायक और झारखंड के कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया साइट X
पर पोस्ट करते हुए
लिखा कि देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी दलित,
आदिवासी और
अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस पार्टी के रहते हमें घबराने की कोई
आवश्यकता नहीं है। इससे पहले भी इरफान अंसारी ने वक्फ बिल को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा था,देश को वक्फ संशोधन बिल की जरूरत नहीं थी।
आज देश के लोगों को रोजगार की जरूरत थी, सदन में उसके ऊपर चर्चा होनी चाहिए थी।
चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, सबको नौकरियां मिलनी चाहिए थी। असल में
मोदी सरकार सिर्फ ढोंग और ढकोसला करने के लिए ये बिल लेकर आई है। इरफान अंसारी ने
आगे लिखा,बीजेपी के हर अन्याय का जवाब दिया जाएगा। वक्फ
बोर्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पिछले 13
वर्षों से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सत्ता में हैं,
लेकिन एक भी
अल्पसंख्यक उनके पास न काम लेने गया और न ही काम मांगने गया। इसके बावजूद
लगातार अन्याय किया
जा रहा है। देश के भावी प्रधानमंत्री आदरणीय राहुल गांधी जी @RahulGandhi दलित, आदिवासी और
अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस पार्टी के रहते हमें घबराने की कोई
आवश्यकता नहीं है। भाजपा के हर अन्याय का जवाब दिया जाएगा। वक्फ बोर्ड में किसी भी
प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मंत्री ने लिखा,हमारे अधिकार छीनने की हर कोशिश का पुरजोर
विरोध किया जाएगा और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके
से लड़ेंगे। जैसे कृषि कानून वापस लिए गए थे,
वैसे ही वक्फ कानून में
किया गया अन्यायपूर्ण संशोधन भी वापस लेना होगा।