- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- 7 मरीजों की मौत के जिम्मेदार फर्जी हृदयरोगतज्ञ(कार्डियोलॉजिस्ट) पर MP-CM सीएम मोहन यादव सरकार सख्त
Posted by : achhiduniya
07 April 2025
मध्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार
दमोह के मिशनरी अस्पताल में कथित तौर पर सात मरीजों की मौत का कारण बने एक फर्जी
डॉक्टर से जुड़े मामले में सख्त कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य
सरकार ऐसे मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं करेगी। उन्होंने
निर्देश दिया कि अगर राज्य में ऐसा कोई अन्य मामला है,
तो स्वास्थ्य विभाग
उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। दरअसल,मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक मिशनरी
अस्पताल में एक फर्जी हृदयरोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) द्वारा कथित तौर पर इलाज
किए जाने के बाद सात लोगों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश सरकार सख्त नजर आ
रही है। मुख्यमंत्री यादव ने संवाददाताओं से कहा,दमोह में सामने आई घटना में हमारी सरकार
सख्त कार्रवाई कर रही है। हमारी सरकार ऐसे मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने में
बिल्कुल भी समय नहीं लगाएगी। हमारी सरकार ने अपनी साख बनाई है। मैंने निर्देश दिया
है कि अगर ऐसा कोई अन्य मामला है, तो स्वास्थ्य विभाग उनके खिलाफ सख्त से
सख्त एक्शन लिया जाए। एनएचआरसी में एक स्थानीय निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत
के अनुसार अस्पताल में काम करने वाले डॉ.एन जॉन कैम नामक व्यक्ति ने खुद को विदेश
से शिक्षित और प्रशिक्षित बताया था।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि व्यक्ति का असली
नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसने ब्रिटेन
के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर जॉन कैम के नाम का दुरुपयोग कर मरीजों को
गुमराह किया और उसके गलत इलाज के कारण मरीजों की मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय
मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एनएचआरसी के
सदस्य प्रियंक कानूनगो ने बताया कि मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार
आयोग की एक टीम सात से नौ अप्रैल तक दमोह में रहेगी।