- Back to Home »
- State News »
- एक्टर हो या खिलाड़ी सबको खदेड़ने की तैयारी..नहीं कोई सिंपथी.... MH-CM फडणवीस ने दी चेतावनी
Posted by : achhiduniya
26 April 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर कह दिया है कि पाकिस्तानी एक्टरों और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के
प्रति हमारे मन में कोई सिंपथी यानी सहानुभूति नहीं है। सीएम फडणवीस ने कहा- भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को आईडेंटिफाई
करने का काम चल रहा है। पुलिस को भी जानकारी दी गई है। कोई भी पाकिस्तानी नागरिक 48
घंटे से ज्यादा महाराष्ट्र में न रुके। हम
पूरी तरह से मॉनिटरिंग करेंगे, उनको देश से बाहर निकलेंगे। ओवर स्टे करेंगे उन
पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम में हुए
आतंकी हमले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र पाकिस्तान को करारा जवाब जरूर
देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। इसके
पहले भी जब-जब भारत पर हमला हुआ है तब पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है। इस बार भी
पाकिस्तान को करारा जवाब जरूर
मिलेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम हमले
को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के न शामिल होने पर
भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि इस देश का इतिहास रहा है कि जब भी बात देश की आती
है तब सभी राजनीतिक दल एक साथ खड़े होते हैं। जब दुश्मन हमला करता है तो हमारे देश
का हर राजनीतिक दल मतभेद नहीं देखते हैं,लेकिन जिस तरह छोटे मन का काम हो रहा है
देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद
भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है और उन्हें 27
अप्रैल से पहले भारत छोड़कर
पाकिस्तान लौट जाने का आदेश जारी किया है। इस फैसले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह ने भी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने अपने राज्य में पाकिस्तानी
नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया है।