- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- PM- Modi की तारीफ,वक्फ (संशोधन) विधेयक पास भारत के लोकतंत्र की जीत, सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने दी प्रतिक्रिया
PM- Modi की तारीफ,वक्फ (संशोधन) विधेयक पास भारत के लोकतंत्र की जीत, सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने दी प्रतिक्रिया
Posted by : achhiduniya
03 April 2025
लोकसभा में बुधवार
को वक्फ संशोधन विधेयक पर 12 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई। वक्फ बिल के
पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। बता दें कि लोकसभा से वक्फ (संशोधन)
विधेयक, 2025 पारित किए जाने के बाद केंद्र सरकार इसे गुरुवार
को उच्च सदन राज्यसभा में पेश करेगी। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के
अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा था,वक्फ बिल में बदलाव जरूरी था,
लेकिन कुछ लोग इसे समझ नहीं पा रहे और
विरोध कर रहे हैं। हो सकता है उन्हें कुछ हिस्सों से दिक्कत हो। लोगों को गुमराह
करने की कोशिश हो रही है कि मस्जिदें या कब्रिस्तान छिन जाएंगे,
लेकिन ऐसा नहीं है। यह शरीयत का मामला
नहीं, बल्कि वक्फ को बेहतर तरीके से चलाने का सवाल है। तकलीफ उन्हीं लोगों
को हो रही है जो वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर गैर कानूनी तौर पर
काबिज हो चुके हैं।
पीएम मोदी ने हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की बात की है। यह मुसलमानों के सर्वोत्तम हित में
सरकार की ओर से उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है। सरकार को मुसलमानों के विकास के
लिए भी योजनाएं पेश करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि बिल राज्यसभा में भी पारित हो
जाएगा। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने
कहा है कि यह भारत के लोकतंत्र की जीत है और बिल बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से
लाया गया और चर्चा के बाद बिल पास हो गया।