Posted by : achhiduniya 30 April 2025

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 और 2 मई को तीन राज्यों - महाराष्ट्र , केरल और आंध्र प्रदेश - का दौरा करेंगे  प्रधानमंत्री 1 मई को मुंबई का दौरा करेंगे और सुबह 10:30 बजे विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे  इसके बाद वे केरल जाएंगे। 2 मई को प्रातः 10:30 बजे वे विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी वाला बहुउद्देशीय बंदरगाह राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह श्रोताओं को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। अपराह्न 3:30 बजे वह अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास , उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे । वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में भारत के पहले वैश्विक दृश्य-श्रव्य 
और मनोरंजन शिखर सम्मेलन, वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे  चार दिवसीय शिखर सम्मेलन, जिसका विषय है " रचनाकारों को जोड़ना , देशों को जोड़ना", दुनिया भर के रचनाकारों , स्टार्टअप्स , उद्योग के नेताओं और नीति निर्माताओं को एक साथ लाएगा, ताकि भारत को मीडिया , मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके  रचनात्मकता , प्रौद्योगिकी और प्रतिभा का उपयोग कर एक उज्जवल भविष्य बनाने संबंधी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप , वेव्स फिल्म , ओटीटी , गेमिंग , कॉमिक्स , डिजिटल मीडिया , एआई , एवीजीसी-एक्सआर , प्रसारण और उभरती प्रौद्योगिकियों को एक मंच पर लाएगा , जिससे यह भारत की मीडिया और मनोरंजन क्षमता का एक व्यापक प्रदर्शन बन जाएगा। 
वेव्स का लक्ष्य 2029 तक 50 बिलियन डॉलर के बाजार आकार तक पहुंचना है , जिससे वैश्विक मनोरंजन अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ेगा। वेव्स 2025 में भारत पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग ( जीएमडी) की मेजबानी करेगा , जिसमें 25 देशों के मंत्री भाग लेंगे , जो वैश्विक मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में देश की भागीदारी में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस शिखर सम्मेलन में वेव्स बाजार पर भी चर्चा होगी  इसमें 6,100 से अधिक खरीदार , 5,200 विक्रेता और 2,100 परियोजनाएं शामिल होंगी । यह एक वैश्विक ' ई-बाज़ार ' बनने जा रहा है . इसका उद्देश्य स्थानीय और वैश्विक स्तर पर खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ना है , जिससे व्यापक नेटवर्किंग और व्यावसायिक अवसर पैदा हों। प्रधानमंत्री ' क्रिएटोस्फीयर ' का दौरा करेंगे और लगभग एक वर्ष पहले शुरू हुए ' क्रिएट इन इंडिया चैलेंज ' से चुने गए 32 क्रिएटर्स के साथ बातचीत करेंगे  इस चैलेंज को एक लाख से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री भारतीय पैवेलियन का भी दौरा करेंगे। 


वेव्स 2025 में 90 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे , जिसमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि , 1,000 निर्माता , 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में 42 पूर्ण सत्र , 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टर कक्षाएं होंगी। इसमें प्रसारण , इन्फोटेनमेंट , एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल होंगे  प्रधानमंत्री 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी वाले बहुउद्देश्यीय विझिंजम समुद्री बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे। यह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है। जो " विकसित भारत " के एकीकृत दृष्टिकोण के तहत भारत के समुद्री क्षेत्र में की जा रही परिवर्तनकारी प्रगति का प्रतीक है।विझिंजम बंदरगाह सामरिक महत्व का है और यह वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को मजबूत करने , परिवहन दक्षता बढ़ाने और माल परिवहन के लिए विदेशी बंदरगाहों पर निर्भरता कम करने में सहायक होगा  
लगभग 20 मीटर की प्राकृतिक गहराई और दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री व्यापार मार्ग के निकट स्थित होने के कारण, वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति और मजबूत होगी।प्रधानमंत्री अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन , शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे । इन परियोजनाओं में विभिन्न सड़क खंडों का चौड़ीकरण , एलिवेटेड सड़क पुलों और ' सबवे ' का निर्माण आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।  तिरुपति ,  श्रीकालहस्ती ,  मालाकोंडा और उदयगिरि किला जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल अच्छी तरह से जुड़ जायेंगे। रेलवे परियोजनाओं में बुग्गनपल्ले सीमेंट नगर और पन्यम स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण , रायलसीमा और अमरावती के बीच संपर्क बढ़ाना और न्यू वेस्ट ब्लॉक हट केबिन और विजयवाड़ा स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण शामिल है।प्रधानमंत्री 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 1 रेलवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण , एलिवेटेड सड़कें , हाफ क्लोवर लीव्स , रोड ओवर ब्रिज आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी और अंतरराज्यीय यात्रा में सुधार होगा , यातायात की भीड़ कम होगी और समग्र परिवहन दक्षता में वृद्धि होगी। गुंतकल पश्चिम और मल्लप्पा गेट स्टेशनों के बीच "रेल ओवर रेल" के निर्माण से मालगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित हो सकेगा और गुंतकल जंक्शन पर भीड़भाड़ कम हो सकेगी।प्रधानमंत्री 11,240 करोड़ रुपये की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे , जिनमें विधानसभा , उच्च न्यायालय , सचिवालय , अन्य प्रशासनिक भवन और 5,200 परिवारों के लिए आवास शामिल हैं। इसके साथ ही 17,400 करोड़ रुपये की ट्रंक अवसंरचना और बाढ़ रोकथाम परियोजनाएं भी होंगी , जिनमें 320 किलोमीटर का विश्व स्तरीय परिवहन नेटवर्क , भूमिगत सेवा सुविधाएं और उन्नत बाढ़ प्रबंधन प्रणालियां शामिल हैं 20,400 करोड़ रुपये की भूमि पूलिंग योजना के तहत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में अमरावती के राजधानी क्षेत्र में निर्मित की जाने वाली 1,281 किलोमीटर सड़कें , मध्यमार्ग , साइकिल पथ और एकीकृत सेवा सुविधाएं शामिल होंगी।प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में 1,460 करोड़ रुपये की लागत वाली नागायलंका मिसाइल परीक्षण स्थल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसमें प्रक्षेपण केंद्र , तकनीकी उपकरण , स्वदेशी रडार , टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम होंगे , जिससे देश की रक्षा तैयारियों में वृद्धि होगी।प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम के मुधरवाड़ा में ' पीएम एकता मॉल ' परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। यह मॉल राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ मेक इन इंडिया पहल , एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) का समर्थन करने , ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाने और स्वदेशी उत्पादों को बाजार में अधिक दृश्यमान बनाने के लिए स्थापित किया जाएगा 

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

More Detail Contact :- http://www.sadhanabankngp.com/

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? इलाहाबाद कोर्ट का आदेश, दो हफ्ते में भारत सरकार दे जवाब।@ CJI खन्ना वक्फ संशोधन एक्ट की सुनवाई से हुए अलग, अब नए CJI 15 मई को करेंगे सुनवाई।@ उप्र में भ्रष्टाचार के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित, चौकी प्रभारी का तबादला।@ खरगे से मिलूंगा और गोगोई के पाकिस्तान प्रवास के बारे में पूछूंगा-हिमंत बिस्वा सरमा।@ NEET पीजी 2025 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, एक हफ्ते बाद सुनवाई।@ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद अब रुकी हुई जलविद्युत परियोजनाओं में आ सकती है तेजी।@ संजौली मस्जिद अवैध, वक्फ बोर्ड दस्तावेज नहीं दिखा सका-अनुराग ठाकुर।@ पहलगाम अटैक के बाद एक्शन में सेना, पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, 5 विस्फोटक बरामद।@ कानपुर की जूता फैक्टरी में आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले।@ CJI खन्ना वक्फ संशोधन एक्ट की सुनवाई से हुए अलग, अब नए CJI 15 मई को करेंगे सुनवाई।@ पाकिस्तान घबराहट में 3 दिन में दूसरा मिसाइल टेस्ट कर चुका, फतह से किया 120 KM तक मार का दावा।@ अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 में कमाया अब तक का सबसे अधिक 11,061 करोड़ का मुनाफा।@ जयपुर में NEET और पैरा मेडिकल परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार।@ कल शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे किसान, पुलिस ने बड़े नेताओं को किया नजरबंद।@ खाद सब्सिडी और किसान सम्मान निधि में हो बदलाव, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।@ पिछले एक दशक में खेलों के बजट में तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी-PM मोदी।@ नोएडा में STF की बड़ी कार्रवाई, नीट की परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

"रामेश्वरम पंबन पुल का मनोहारी दृश्य,PM Narendra Modi द्वारा लोकार्पण""श्री रामनवमी मनमोहक झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा पोद्दारेश्वर राम मंदिर द्वारा" "श्रीराम नवमी शोभा यात्रा का विहंगम दृश्य" "माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर में नए Eye Hospital की नीव रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व RSS मोहन भागवत" "झूलेलाल जयंती शोभा यात्रा पर पत्रकारों से रूबरू हुए पदाधिकारी" "नागपुर हिंसा उपद्रवियों को बताया निर्दोष,नागपुर मुस्लिम कमेटी" "माधवनेत्रालय व संजीवनीफाउंडेशन के सयुक्तप्रयास से 128 नेत्ररोगियों ने नि:शुल्क जाँच का लिया लाभ" "हत्या को बता रहें आत्महत्या एक महीने से न्याय के लिए भटक रहा परिवार" "धोखाधड़ी करते NGO, कैंसर के नाम पर कोऑपरेटिव सोसायटी का कारनामा"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -