- Back to Home »
- Politics »
- पाकिस्तान में ISI भारत में RSS आतंकवादी संगठन है....कांग्रेस नेता हुसैन दलवई का विवादित बयान
Posted by : achhiduniya
30 April 2025
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा,
"RSS एक आतंकवादी संगठन है। जिस तरह से उन्होंने बात की,
जैसे
केरल के एक नेता ने कहा कि पाकिस्तान में ISI और यहां RSS,घर में तलवार और चाकू रखना कोई मुद्दा नहीं
होना चाहिए, यहां शांति
होनी चाहिए,अगर आतंकवादी RSS यहां शांति
को भंग करना चाहता है, तो जनता को
इस पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल,कांग्रेस
नेता हुसैन दलवई ने केरल के RSS नेता के
बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को लेकर विवादित बयान दे डाला,उन्होंने RSS को आतंकी
सगंठन बताया है। दलवई ने कहा कि पाकिस्तान
में ISI और भारत में
RSS है। Mumbai, Maharashtra: Congress leader Husain Dalwai says,
"RSS is a terrorist organization. The way they spoke, like a leader from
Kerala did...
ISI in Pakistan and RSS here... Keeping swords and knives at
home should not be an issue; there should be peace here. If the
terrorist… उन्होंने आगे कहा,क्या RSS यहां उसी तरह काम करना शुरू कर रहा है जिस तरह
से ISI पाकिस्तान
में काम करता है? RSS के सदस्यों
को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह एक आतंकवादी संगठन है। पहलगाम में हुए
आतंकी हमले के बाद केरल के कासरगोड जिले में RSS के वरिष्ठ नेता के.प्रभाकर भट ने कहा कि
हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए घर में तलवार और चाकू रखने चाहिए।
प्रभाकर भट ने कहा
कि पहलगाम हमले के दौरान अगर हिंदुओं ने तलवारें दिखाईं होती तो वो बहुत होता। उन्होंने
कहा कि छह इंच का चाकू रखने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है। उनके इस बयान
पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने RSS पर निशाना
साधते हुए आतंकी संगठन बताया है।