- Back to Home »
- National News »
- पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी 20 से 25 मिनट के अंदर ,घर में घुसकर मारेंगे बचने मौका भी नहीं देंगे पीएम मोदी जवानों को संबोधितकर बोले
पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी 20 से 25 मिनट के अंदर ,घर में घुसकर मारेंगे बचने मौका भी नहीं देंगे पीएम मोदी जवानों को संबोधितकर बोले
Posted by : achhiduniya
13 May 2025
पीएम मोदी ने कहा कि
हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना डीप जाकर आतंकी अड्डों को टारगेट किया और 20
से 25 मिनट के अंदर तबाही मचा दी। उन्होंने कहा कि
टारगेट को हिट करना ये सिर्फ मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती
है। भारतीय सेना की जबरदस्त प्रहार से दुश्मन हक्का-बक्का रह गया,
उसे पता ही नहीं चला कि कब उसका सीन छलनी
हो गया। पीएम मोदी ने कहा हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर टेरर हेडक्वॉर्टर को हिट
करने का था,लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को आगे करने की साजिश रची,लेकिन
हमारी एयफोर्स ने बहुत सावधानी से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिना कमाल
करके
दिखाया। प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों को
संबोधित करते हुए आतंकियों और उनके आकाओं को सख्त चेतवानी दी।
उन्होंने कहा कि हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका भी नहीं देंगे।
प्रधानमंत्री आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे जहां उन्होंने वायुसेना के जवानों से
मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे,
भारत की सेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी
धूल चटा दी है।