- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस विधायक 3-4 विमान ऊपर से भेजे और वापस लौट आए ऑपरेशन सिंदूर की वैधता पर उठाए सवाल...
Posted by : achhiduniya
16 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर की
वैधता पर इस बार कर्नाटक के कांग्रेस विधायक ने सवाल उठा दिया है। कोलार से
कांग्रेस विधायक के मंजूनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद संदेह के घेरे में
है। कोथूर मंजूनाथ ने कहा,क्या किया, कुछ भी नहीं किया गया। बस दिखावे के लिए 3-4
विमान ऊपर से भेजे और वापस लौट आए। क्या
इससे पहलगाम में मारे गए 26-28 लोगों की मौत की भरपाई हो जाएगी। क्या हम महिलाओं
को इसी तरह जवाब देंगे। क्या हम उन्हें ऐसे ही सांत्वना देंगे। क्या हम ऐसा करके
उनको सम्मान दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा,हम कह क्या रहे हैं। हमने उन्हें यहां मारा,
वहां मारा'? हर टीवी चैनल अलग कहानी बता रहा है। एक कहता है
ऐसे मारा, दूसरा
कुछ और कहता है। हम किस पर भरोसा करें? किसे मारा गया? कौन मरा? आधिकारिक बयान कहां है? हम कहीं भी,
किसी भी देश में, चाहे वह कर्नाटका हो, पाकिस्तान हो, चीन हो या बांग्लादेश या अफगानिस्तान। आम
नागरिकों के खिलाफ किसी भी तरह के युद्ध का विरोध करते हैं। क्या आप जानते हैं कि
उन महिलाओं के सामने ही उनके पतियों को कैसे मारा गया? उनको बच्चों के सामने उन्हें खत्म कर दिया गया,
3 दिन पहले वो कैसे अंदर आ गए,
सबकुछ करके कैसे भाग पाए,
इन सवालों का जवाब कौन देगा। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना
ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था।
इस दौरान पाकिस्तान और पीओके में छिपे 9
आतंकवादी ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से
हमला करके तबाह कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से
हमला किया। इस हमले के भारतीय सेना और भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने बर्बाद कर
दिया। इसके बाद जब भारतीय सेना ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस और रडार
सिस्टम को बर्बाद कर दिया, तब जाकर पाकिस्तान घुटने के बल आ गया और उसने
सीजफायर का प्रस्ताव दिया। इस बीच कांग्रेस के एक विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल
खड़ा कर दिया है।