- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- 72 गानों वाली फिल्म हर गाना सुपरहिट नहीं टूटा 1932 से आज तक फिल्म का रिकार्ड...
Posted by : achhiduniya
13 May 2025
फिल्म की कहानी एक
दयालु और न्यायप्रिय राजा की है, जो अपनी प्रजा से प्रेम करता है और हर दुखी और
जरूरतमंद की मदद के लिए आगे रहता है। उसकी करुणा और उदारता की ख्याति स्वर्गलोक तक
पहुंच जाती है। ऐसे में इंद्रसभा की एक सुंदर अप्सरा राजा की परीक्षा लेने धरती पर
आती है और परीक्षा लेते-लेते वह खुद ही राजा के गुणों से इतनी प्रभावित हो जाती है
कि अपना दिल हार बैठती है।जहानारा कज्जन और मास्टर निसार इस फिल्म में लीड रोल में
नजर आए थे। जहानारा कज्जन सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस नहीं थीं बल्कि
बेहतरीन सिंगर
भी थीं। वह इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें उस समय बंगाल की नाइटिंगेल
कहा जाता था मगर 30 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं। इस
फिल्म का एक रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ सका है और वो है इसके 72
गानों का रिकॉर्ड, जिसे कोई टस से मस नहीं कर पाया है। सबसे ज्यादा
गानों वाली यह पहली हिंदी फिल्म
सालों पहले आई थी। ये फिल्म है साल 1932 में आई 'इंद्र सभा'। 3 घंटे 31 मिनट लंबी ये फिल्म तब बनी,
ऐसे दौर में आई थी,
जब साउंड वाली फिल्मों का दौर शुरू ही हुआ
था।
इंद्र सभा नाम से दो फिल्में बनीं, जिनमें से पहली फिल्म मनिलाल जोशी ने बनाई थी और
ये 1925 में रिलीज हुई थी।
ये एक साइलेंट फिल्म थी। वहीं दूसरी फिल्म 1932 में साउंड का दौर शुरू होने पर बनी,
जिसमें 72 गाने थे। गानों की लिस्ट में
15 सामान्य गाने, 9 ठुमरियां, 4 होली के गाने, 31 गजलें, 2 चौबोला, 5 छंद और 5 और गाने शामिल थे।