- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का दावा भारतीय वायुसेना के 5 फाइटर जेट,3 राफेल मार गिराए
Posted by : achhiduniya
13 May 2025
पाकिस्तान के विदेश
मंत्री इशाक डार ने CNN को दिए इंटरव्यू में कहा, अगर भारत और पाकिस्तान के सिंधु जल संधि को लेकर
मसला नहीं सुलझा तो सीजफायर खतरे में पड़ सकता है। अगर यह मामला हल नहीं हुआ तो
इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। वैसे यह पहला मौके नहीं जब पाकिस्तान के नेता ऐसा
बयान दे रहे हैं। इससे पहले भी यहां के कई नेता भारत को परणामु बम की गीदड़भभकी दे
चुके हैं। इशाक डार ने इंटरव्यू में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को युद्ध
और कश्मीर में वर्चस्व स्थापित करने की
कोशिश करार
दिया। इसके अलावा उन्होंने शेखी बघारते हुए कहा कि पाकिस्तान को यकीन था कि हवाई
और जमीनी लड़ाई में उसकी पारंपरिक सैन्य क्षमता ही भारत से मुकाबले के लिए काफी
है। डार ने खोखला दावा दोहराया कि पाकिस्तान ने चीन में बने लड़ाकू विमानों से
भारतीय वायुसेना के
5 फाइटर जेट मार गिराए, जिनमें 3 राफेल भी शामिल हैं। हालांकि,
वह अपने इस दावे के समर्थन को कोई सबूत
नहीं दे पाए। इशाक डार ने CNN
को दिए इंटरव्यू में झूठ के पुलिंदे बांध
दिए। डार ने युद्ध विराम को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ऐसे मुद्दों को एक सीमा
से अधिक समय तक लटकाना किसी के हित में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारत और
पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ। हालांकि,
उनकी यह बात कोरी बकवास है,
क्योंकि भारतीय सेना यह साफ कर चुकी है कि
पाकिस्तानी DGMO ने फोन
कर सीजफायर की गुहार लगाई थी। डार ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक परमाणु हथियारों
के विकल्प पर विचार तक नहीं किया है। उन्होंने भारत के आम लोगों पर हमले को
आत्मरक्षा की कार्रवाई बताया है।