- Back to Home »
- National News »
- लड़ाई रोकी जाए पाकिस्तान ने लगाई भारत को फोन कॉल से गुहार, भारत-पाकिस्तान ने मिलकर संघर्ष विराम का लिया फैसला….
लड़ाई रोकी जाए पाकिस्तान ने लगाई भारत को फोन कॉल से गुहार, भारत-पाकिस्तान ने मिलकर संघर्ष विराम का लिया फैसला….
Posted by : achhiduniya
10 May 2025
भारतीय विदेश मंत्री
एस जयशंकर का बयान सामने आ गया है। भारती विदेश मंत्री एस जयंशकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और
सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और
अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी
रखेगा। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स पर डार ने कहा, पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध
विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता
से समझौता किए बिना
क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है। भारत की
ओर से कहा गया कि शनिवार दोपहर को पाक के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO)
ने फोन कॉल की शुरुआत की। इसके बाद चर्चा और सहमति बनी। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने
भारत के डीजीएमओ से बात की है। बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष को
तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि शनिवार शाम 5 बजे के बाद से दोनों देशों के बीच किसी प्रकार की लड़ाई नहीं
होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला
सीधे दोनों देशों के बीच हुआ है। भारत-पाकिस्तान ने मिलकर संघर्ष विराम का फैसला
लिया है। अब 12 मई को दोनों देश एक फिर से इस मुद्दे पर बात करेंगे।