- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- क्या बनते काम बिगड़ जाते है बुरी नजर और नकारात्मकता से है परेशान मंगलवार के दिन करें यह उपाए हर मुश्किल होगी आसान...
क्या बनते काम बिगड़ जाते है बुरी नजर और नकारात्मकता से है परेशान मंगलवार के दिन करें यह उपाए हर मुश्किल होगी आसान...
Posted by : achhiduniya
12 May 2025
कई बार
नकारात्मकता शक्तियां और किसी की बुरी नजर घर में परेशानियां पैदा कर सकती है। अगर
आपके जीवन में भी ऐसा कुछ चल रहा है तो मंगलवार को किए जाने वाले कुछ उपाय आपके
बेहद काम आ सकते हैं। यह उपाय बुरी नजर और नकारात्मकता से तो आपको दूर रखते ही हैं,
साथ ही जीवन के
अलग-अलग क्षेत्रों में भी आपको लाभ दिलाते हैं। आपको अपने किसी काम को
करने में कोई परेशानी आ रही है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा लेकर हनुमान
जी के मन्दिर जायें और वहां जाकर उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें। अब
भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं। उसके बाद वहां रखी मौली
में से एक लंबा सा धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें और बाकी बची हुई
मौली को वहीं मन्दिर में ही
रखा रहने दें। मंगलवार के दिन ऐसा करने से आपके काम
में आ रही परेशानी दूर होगी। अपने घर की सुख-समृद्धि
के लिये, अपने परिवार को हर बुरी
नजर से बचाये रखने के लिये मंगलवार
के दिन आपको एक छोटा-सा मिट्टी का बर्तन लेना चाहिए। अब उस बर्तन में शहद डालना
चाहिए और उसके ऊपर ढक्कन लगाना चाहिए। इस प्रकार मिट्टी के बर्तन में शहद डालकर, उस पर ढक्कन लगाकर
हनुमान जी के मन्दिर में रख आयें। मंगलवार के दिन ऐसा करने से आपके घर में
सुख-समृद्धि रहेगी और आपके परिवार की हर बुरी नजर से सुरक्षा होगी।
आप
अपने परिवार की खुशियां बरकरार रखना चाहते हैं तो आज के दिन स्नान आदि के बाद
थोड़े-से चमेली के फूलों को इकट्ठा करें। अब उन चमेली के फूलों की माला बनाएं और
हनुमान जी के मन्दिर में जाकर भगवान को वो माला अर्पित करें। साथ ही अपने परिवार
की खुशियों की प्रार्थना करते हुए एक धूपबत्ती
भी जलाएं। मंगलवार के दिन ऐसा करने से
आपके परिवार की खुशियां हमेशा बरकरार रहेंगी। यदि आपका बच्चा अचानक से रात को सोते
समय डर जाता है या उसे दूसरे नये लोगों से मिलने-जुलने में परेशानी होती है,तो आज
के दिन आपको श्री हनुमान की उपासना करनी चाहिए। साथ ही भगवान को केसरिया सिन्दूर
अर्पित करना चाहिए और अपने बच्चे के माथे पर भगवान के चरणों से लिया गया सिन्दूर
लगाना चाहिए।
मंगलवार को ऐसा करने से आपके बच्चे का डर खत्म होगा और नये लोगों से
मिलने में उसे किसी प्रकार की हिचक नहीं होगी। आप अपने घर-परिवार में खुशियों की
बौछार करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद एक लोटा जल में लाल कनेर
का फूल डालकर सूर्यदेव को चढ़ाना चाहिए और उन्हें प्रणाम करना चाहिए। अगर कनेर का
लाल फूल मिलना संभव न हो तो कुछ दाने चावल के भी डाल सकते है। मंगलवार के दिन ऐसा करने से आपके
घर-परिवार में खुशियों की बौछार ही बौछार होगी।