- Back to Home »
- International News »
- राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर उगाही का कारोबार चलाती पाकिस्तानी सेना....
Posted by : achhiduniya
05 May 2025
पाकिस्तान में आम लोगों की हालत बेहद खराब है। यहां 85 फीसदी लोग गरीबी रेखा के
नीचे रह रहे हैं, जबकि मुनीर की दौलत हर दिन बढ़ती जा रही है। जनरल आसिम
मुनीर की कुल संपत्ति करीब 7 करोड़ रुपये है। ये
प्रॉपर्टी अलग-अलग बिजनेस और इन्वेस्टमेंट
के जरिए हासिल की गई है। इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि विदेशों में भी
मुनीर ने अरबों डॉलर की संपत्ति बना रखी है। पाकिस्तानी आर्मी के पास सौ से ज्यादा बिजनेस हैं,
जिन्हें आसिम मुनीर ही
ऑपरेट करता है।पाकिस्तानी सेना वेलफेयर फाउंडेशन और
राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर
उगाही का कारोबार चलाती है। अहम बात यह है कि इन सभी बिजनेस की देखरेख असीम मुनीर
ही करता है। सेना के बिजनेस की वैल्यू 40 से 100
बिलियन अमेरिकी डॉलर है। इस
पूरे बिजनेस पर मुनीर का ही कब्जा है। यही वजह है कि असीम मुनीर बहादुरी और
वतनपरस्ती के राग अलापता रहता है, ताकि इस संपत्ति पर उसका हक
बना रहे।