- Back to Home »
- State News , Tours / Travels »
- MH-CM फडणवीस ने किया अंडरग्राउंड मुंबई मेट्रो का उद्घाटन,जनता के लिए तैयार
Posted by : achhiduniya
09 May 2025
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आचार्य अत्रे चौक तक मेट्रो के उद्घाटन के
दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आचार्य अत्रे चौक (वर्ली नाका) तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन 3 का फेज-2ए कल से जनता के लिए खोल
दिया जाएगा, जो शहर के महत्वाकांक्षी भूमिगत मेट्रो नेटवर्क में एक और
मील का पत्थर साबित होगा। फडणवीस ने बीकेसी से आचार्य
अत्रे चौक तक मुंबई मेट्रो फेज-3 के चरण 2ए का उद्घाटन किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी
मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा,इस नए रूट में 6
अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल
हैं। ये स्टेशन धारावी, शीतलादेवी,
दादर,
सिद्धिविनायक,
वर्ली और आचार्य अत्रे चौक
है। ये पूरा रूट सिद्धिविनायक मंदिर जैसे धार्मिक केंद्रों सहित मुंबई के कुछ सबसे
घनी आबादी वाले और व्यावसायिक रूप
से जीवंत क्षेत्रों को महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी
देता है। सीएम ने कहा कि इस पर अभी कुल 8 ट्रेनें चलेंगी। वे हर दिन 244
चक्कर लगाएंगी। बीकेसी से
आचार्य अत्रे चौक तक की यात्रा में 15 मिनट 20
सेकंड का समय लगेगा। कुल
मिलाकर, यह 33 किलोमीटर लंबा रूट है। सीएम फडणवीस ने कहा कि हमने
पिछले अक्टूबर में पहली बार 13 किलोमीटर का डिवीजन खोला था
और आज हम एक और 9 किलोमीटर का रूट शुरू कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अगस्त तक
वर्ली से कफ परेड तक का बचे हुए रूट को पूरा करना है। सीएम ने कहा कि अंतिम चरण का
उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। यह सिर्फ
मेट्रो नहीं बल्कि मुंबई के लिए गतिशीलता का एक नया युग है।
कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज कॉरिडोर (लाइन 3) मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए लागू की जा रही पहली और एकमात्र पूरी तरह से
भूमिगत मेट्रो लाइन है। कोलाबा में कफ परेड स्टेशन और सीप्ज के पास आरे जेवीएलआर
स्टेशन कॉरिडोर के दोनों छोर पर स्थित स्टेशन हैं। एक बार पूरी तरह से चालू होने
के बाद, लाइन प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को सेवा
प्रदान करेगी। प्रत्येक ट्रेन (8 कोच वाली ट्रेन) लगभग 2,500 यात्रियों को ले जाएगी।