- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान PTI की धमकी पहले मारेंगे,हम बाद में सोचेंगे,मोदी को करारा जवाब चाहिए, तभी होश में आएंगे... उमर अयूब
पाकिस्तान PTI की धमकी पहले मारेंगे,हम बाद में सोचेंगे,मोदी को करारा जवाब चाहिए, तभी होश में आएंगे... उमर अयूब
Posted by : achhiduniya
05 May 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रूख दिखते हुए पाकिस्तान के
खिलाफ बड़े और कड़े कदम उठाए हैं। सिंधु जल संधि को भी भारत ने निलंबित कर दिया
है। पाकिस्तान की ओर से भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है। बात बात में पाकिस्तान
के नेता परमाणु बम फोड़ रहे
हैं। बिलावल भुट्टो ने तो सिंधु नदी में पानी की जगह खून बहाने तक की बात की है।
साफ है कि पाकिस्तान डरा और
सहमा हुआ है और मिसाइल परीक्षण भी कर रहा है। पाकिस्तान संसद के विशेष
सत्र में पीटीआई संस्थापक उमर अयूब ने कहा कि हम बाद में सोचेंगे,
पहले मारेंगे। पीटीआई संस्थापक ने इस
दौरान यह भी कहा कि उनके विमानों को मार गिराया जाएगा।
शहबाज शरीफ घुटने टेक रहे
थे, मोदी को करारा जवाब चाहिए, तभी होश में आएंगे। उमर
अयूब ने कहा कि हिटलर को रोकने के लिए चर्चिल जैसे मजबूत व्यक्ति की जरूरत थी। आज
मोदी को रोकने के लिए पीटीआई के संस्थापक की जरूरत है। आप कह रहे हैं कि भारत कभी
भी हमला कर सकता है। भारत ब्रह्मोस मिसाइल से हमला करेगा। भारत ने मिसाइल का
परीक्षण किया, हमारी प्रतिक्रिया क्या थी। भारत चखोटी,
शिंक्यारी में हमला कर सकता है। हमारा
जवाब भारत का चेहरा तोड़ना होना चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का विशेष सत्र तब बुलाया जाता है जब राष्ट्रीय
सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस हो। नेशनल असेंबली की इस विशेष बैठक में सभी दलों के
नेता उपस्थित हैं। नेशनल असेंबली की इस बैठक में पाकिस्तान का पूरा फोकस भारत पर
ही रहने वाला है।