- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- नरपिशाचो के गुप्तांग काट देने चाहिए, लव जिहाद पर भड़की बीजेपी विधायक उषा ठाकुर
Posted by : achhiduniya
21 June 2025
बीजेपी विधायक उषा ठाकुर के
मुताबिक इंदौर, भोपाल सहित देश में लव जिहाद के
मामले बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश की सरकार ने सख्त कानून बनाया है। एक भी अपराधी बच
नहीं पाएगा। सभी अपराधी कठोरतम दंड पाएंगे। मैं तो पहले ही आग्रह कर चुकी हूं कि
ऐसे नरपिशाच जो बेटियों के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं, इनका तो फांसी होनी चाहिए। उनके प्रजनन अंग काटे जाएं। इस प्रकार का घृणित
व्यवहार करने वालों की वकालत करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो। उषा ठाकुर
ने कहा,लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले
अपराधियों के प्रजनन अंग ही काट देना चाहिए। दरअसल, प्रदेश के अन्य शहरों की तरह ही इंदौर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ
रहे हैं। हाल ही में इंदौर के बाणगंगा थाने में एक सप्ताह पहले दर्ज हुए लव जिहाद
के मामले में फंडिंग करने के आरोपी और 18 अपराधों में शामिल रहे व्यक्ति को लेकर महू विधायक उषा ठाकुर ने बयान दिया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में लव जिहाद के
खिलाफ कठोर कानून है। इसके तहत कार्रवाई भी हो रही है। इसके बावजूद लव जिहाद के
मामले कम नहीं हो रहे हैं। खासकर भोपाल और इंदौर में लव जिहाद के मामले लगातार
सामने आ रहे हैं।