- Back to Home »
- Politics »
- वोट बिहार से फैक्ट्री गुजरात में,बिहार के बच्चे अनपढ़ हैं और रोजगार के अभाव में मजबूर बन रहे...पीएम मोदी व नीतीश कुमार पर बरसे प्रशांत किशोर
वोट बिहार से फैक्ट्री गुजरात में,बिहार के बच्चे अनपढ़ हैं और रोजगार के अभाव में मजबूर बन रहे...पीएम मोदी व नीतीश कुमार पर बरसे प्रशांत किशोर
Posted by : achhiduniya
21 June 2025
जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके
गांव में नाली-गली नहीं बनी, स्कूल-अस्पताल नहीं खुले, सीतामढ़ी और शिवहर में फैक्ट्री नहीं लगी,लेकिन आपके वोट से अयोध्या में राम मंदिर
बन गया। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग वोट
तो जाति और धर्म के नाम पर देते हैं,लेकिन सवाल यह है कि क्या किसी जाति के
नेता ने आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की गारंटी दी? उन्होंने कहा कि जब आप लोग पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट ही नहीं करते तो आपके
बच्चे अनपढ़ और मजदूर ही तो बनेंगे। प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार आते हैं और बड़े-बड़े दावे करके
चले
जाते हैं। उनको ये बताना चाहिए कि केंद्र में
11 साल और बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार होने के
बावजूद राज्य के हालात
क्यों नहीं बदले। पीके ने तीखे लहज में कहा कि
बीजेपी वोट बिहार का लेती है और फैक्ट्री गुजरात में लगाती है लेकिन मोदी जी अब ये
नहीं चलेगा। आपने वोट दिया अनाज के लिए, अनाज मिल रहा है। आपने वोट दिया मंदिर के लिए, अयोध्या में राम मंदिर बना है। आपने वोट दिया है बिजली के लिए, बिहार में बिजली आई है। आपने वोट दिया सिलेंडर के लिए, घर-घर सिलेंडर बंटा है। आपने वोट दिया
गुजरात के विकास के लिए, गुजरात में फैक्ट्री लगी है। आपने बिहार के बच्चों के पढ़ाई और रोजगार के लिए
वोट नहीं दिया,
इसलिए बिहार के बच्चे अनपढ़ और मजदूर बन
गए।
दरअसल, जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर सूत्रध इन दिनों बिहार बदलाव यात्रा के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में जब वे शिवहर जिले के युगल किशोर जयमंगल इंटर महाविद्यालय तरियानी
चौक पहुंचे तो उनका
जोरदार स्वागत किया गया। वहीं रैली को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने
एनडीए सरकार पर जोरदर हमलते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार
होने के बाद भी बिहार के बच्चे अनपढ़ हैं और रोजगार के अभाव में मजबूर बन रहे हैं।