- Back to Home »
- Discussion , State News »
- बांग्लादेश और पाकिस्तान,5,000 से अधिक सोशल मीडिया अकाउं’ असम में एक्टिव.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम हिमंत विश्व शर्मा
बांग्लादेश और पाकिस्तान,5,000 से अधिक सोशल मीडिया अकाउं’ असम में एक्टिव.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम हिमंत विश्व शर्मा
Posted by : achhiduniya
21 June 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस पर
बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की असम इकाई का प्रचार एवं समर्थन
करने के लिए 5,000 से अधिक ‘सोशल मीडिया अकाउंट’एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस
का प्रचार कर रहे ये ये ‘काउंट’47
देशों में सक्रिय है और
इनमें से सबसे अधिक संख्या में सक्रिय ‘काउंट’बांग्लादेश और पाकिस्तान
में हैं। सीएम शर्मा ने दावा किया कि ये अकाउंट पिछले एक महीने से कांग्रेस
की असम इकाई के एक विशेष नेता और पार्टी की राज्य इकाई के पेज की गतिविधियों पर
खासतौर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। शर्मा ने कहा, यह आश्चर्यजनक है कि वे
राहुल गांधी या यहां तक कि भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस के पोस्ट पर भी टिप्पणी या
लाइक नहीं करते। वे केवल एक विशेष नेता और कांग्रेस की असम इकाई पर ध्यान केंद्रित
करते हैं। असम के अलावा वे इस्लामी कट्टरपंथी सामग्री पोस्ट करते हैं
जिसमें फलस्तीन, ईरान और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद
यूनुस संबंधी पोस्ट शामिल हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने किसी नेता का नाम नहीं लिया
लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वे गौरव गोगोई का जिक्र कर रहे थे जिन्हें पिछले
सप्ताह मई में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। शर्मा ने कहा,पार्टी नेतृत्व में बदलाव
से उन्हें कोई सरोकार नहीं है, लेकिन यह घटनाक्रम पिछले
महीने ही हुआ है। उन्होंने कहा,2026 के विधानसभा चुनावों से
पहले असम की राजनीति में बहुत अधिक विदेशी हस्तक्षेप है और ऐसा पहली बार हो रहा
है। मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए कहा कि
केंद्र सरकार को इससे अवगत करा दिया गया है।