- Back to Home »
- Tours / Travels »
- छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को दिखाने भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन रवाना
Posted by : achhiduniya
09 June 2025
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन को मुंबई के छत्रपति
शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी मिली और ट्रेन महाराष्ट्र के
छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को दिखाने के लिए यात्रियों को लेकर
रवाना हुई। सेंट्रल रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है
और आज रवाना हुई ट्रेन की सभी सीटें फूल थी। इस टूर में शिवाजी महाराज के जीवन और
विरासत से जुड़े कई प्रतिष्ठित स्थानों को शामिल किया जाएगा,
जिससे यात्रियों को मराठा इतिहास और
संस्कृति का अनूठा अनुभव मिलेगा। एक अधिकारी ने बताया, कुल 710 यात्री इस यात्रा पर जाएंगे,
जिनमें से 480 स्लीपर श्रेणी में,
190 कम्फर्ट (3AC) श्रेणी में और 40 सुपीरियर (2AC) श्रेणी में होंगे। पहले दिन ट्रेन माणगांव रेलवे
स्टेशन पर पहुंचेगी। आइए जानते हैं यह ट्रेन रायगढ़ किला, शिवनेरी किला, प्रतापगढ़ किला, पन्हाला किला, लाल महल, कस्बा गणपति और शिवसृष्टि जैसे ऐतिहासिक स्थलों
को कवर करती है, जो महान
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाते हैं। दो अतिरिक्त
आकर्षणों में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और कोल्हापुर में महालक्ष्मी मंदिर शामिल हैं।
सुविधा और सुलभता के साथ, यह ट्रेन यात्रियों को महाराष्ट्र के गौरवशाली
अतीत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने का एक सहज अनुभव प्रदान करती है।