- Back to Home »
- Tours / Travels »
- लोकल ट्रेन यात्री हादसे के बाद सतर्क हुआ रेलवे लगाएगा ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग मैकेनिज्म
Posted by : achhiduniya
09 June 2025
रेलवे
अधिकारी ने बताया कि मुंबई में प्रतिदिन करीब 75 लाख यात्री उपनगरीय ट्रेन से यात्रा करते हैं।
केंद्रीय रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन और पुलिस घटनास्थल
पर पहुंचे और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दरअसल,मुंबई के पास ठाणे में लोकल ट्रेन में सोमवार
सुबह बड़ा हादसा हो गया। भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर चार लोगों की मौत हो
गई और 9 अन्य
घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक लोकल ट्रेन ठाणे के मुंब्रा स्टेशन से छत्रपति
शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही थी। यह घटना मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास उस समय घटी जब ट्रेन तीखे मोड़ पर
एक-दूसरे को पार कर रही थीं। घटना में शामिल लोग
दो ट्रेन के पायदान पर यात्रा कर
रहे थे। एक ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी और दूसरी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
मुंबई की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना भीड़भाड़ वाली दो ट्रेन के पायदान
से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण हुई, क्योंकि ट्रेन विपरीत दिशाओं से गुजर रही थीं। पुलिस
ने बताया कि कसारा जाने वाली एक ट्रेन के गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को घटना की
जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रेन से गिरे लोगों को निकटवर्ती अस्पतालों में ले
जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया। इस
हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर त्वरित निर्णय लिए हैं। मुंबई उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क में सभी नई ट्रेनें जो निर्माणाधीन हैं, में ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग मैकेनिज्म लगाया जाएगा। मौजूदा
समय में जो ट्रेनें सेवा में हैं, उनके दरवाजों में सुधार किया जाएगा और सभी लोकल
ट्रेनों में दरवाजा बंद करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।हालांकि, इन निर्णयों के क्रियान्वयन की समयसीमा, बजट और डिजाइन के बारे में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध
नहीं हो सकी है।