- Back to Home »
- Politics »
- राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े तीन कैटेगरी वाले ने मचाया सियासी बवाल..दिव्यांगजनों ने जताई आपत्ति
Posted by : achhiduniya
06 June 2025
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता व सांसद राहुल गांधी ने कहा था रेस के घोड़े और बारात के
घोड़े को अलग तो करना ही पड़ेगा और पहले मैं कहता था, दो टाइप के हैं, एक रेस
का घोड़ा है। कांग्रेस पार्टी कभी-कभी रेस के घोड़े को बारात में भेज देती है। यह
कमलनाथ ने कहा है और कभी-कभी बारात के घोड़े को रेस की लाइन में खड़ा कर देती है।
उसको पीछे से चाबुक पड़ता है, वह वहीं
बैठ जाता है। मगर एक तीसरी कैटेगरी है, एक हुआ
रेस का दूसरा हुआ बारात का और तीसरा होता है, कौन सा होता है? लंगड़ा
घोड़ा। यह छांटना है हमें।
लंगड़ा कौन सा, रेस का कौन सा है, बारात का
कौन सा है। बारात वाले को बारात में भेजना है, रेस वाले को रेस में डालना है और लंगड़े वाले को रिटायर करना
है कि भैया यह लो थोड़ी सी घास, चारा घास
खाओ, घांस खाओ, पानी पियो, रिलैक्स
करो, बाकी लोगों को तंग मत करो। बाकी
घोड़े को डिस्टर्ब मत करो नहीं तो फिर कार्रवाई करनी पड़ेगी। जो लंगड़ा घोड़ा होता
है, जो डिस्टर्ब करता है उसके साथ
क्या होता है, जानते हो
वह मैं नहीं कहूंगा। राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान पर मध्य प्रदेश में
बवाल शुरू हो गया है।
संसद में विपक्ष के नेता के शब्दों पर दिव्यांगजनों ने
आपत्ति जताई है और इसे अपमानजनक करार दिया है। पद्मश्री से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय
पैरा स्विमर लोहिया वाला ने राहुल गांधी के बयान को दिव्यांगजनों की भावनाओं को
आहत करने वाला बताया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि
राहुल गांधी का बयान दिव्यांगजनों का अपमान करने वाला है। मध्य प्रदेश दिव्यांग खेल समिति ने
राहुल गांधी के बयान के खिलाफ राज्य के खेल मंत्री को ज्ञापन दिया है। पैरा ओलंपिक संघ के खिलाड़ी भोपाल में
खेलमंत्री विश्वास सारंग के घर पहुंचे और राहुल गांधी हाय-हाय के नारे के साथ
मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के खिलाफ
कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़क से लेकर संसद तक जाएंगे।