- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab , Tours / Travels »
- बिना पिलर वाला एफिल टावर से भी ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज
Posted by : achhiduniya
03 June 2025
केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्र
सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,इतिहास रचने जा रहा है,बस 3
दिन शेष! दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल,
चिनाब ब्रिज, जम्मू-कश्मीर में शान से खड़ा है। डॉ. सिंह के
अनुसार, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी 6 जून,
2025 को इस विशाल चिनाब
ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पुल न्यू इंडिया
की ताकत और दूरदर्शिता का एक गर्वपूर्ण
प्रतीक है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना दुनिया का यह सबसे
ऊंचा रेलवे पुल, चिनाब
ब्रिज भारतीय इंजीनियरिंग कौशल और तकनीक का एक अद्भुत मिसाल है। 359
मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह आर्च (मेहराब)
तकनीक पर आधारित पुल, एफिल टावर से भी लगभग 35 मीटर ऊंचा है और अपनी खूबसूरती के लिए भी बेमिसाल
है। 1486 करोड़
रुपये की लागत से बने इस पुल के निर्माण को 2003 में तत्कालीन अटल
बिहारी वाजपेयी सरकार ने मंजूरी
दी थी। हालांकि, इसके
निर्माण में 22 साल का
लंबा वक्त लगा, लेकिन
अब इसके पूरा होने से कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से सीधे रेल मार्ग से जुड़
जाएगी।1315 मीटर
लंबे इस पुल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके निर्माण में न तो नदी से कोई
छेड़छाड़ की गई है और न ही उसमें कोई पिलर खड़ा किया गया है। नदी के दोनों किनारों
पर आर्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। स्टील और कंक्रीट से तैयार इस पुल में 29
हजार मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया
है। इसमें 17 स्पैन
तैयार किए गए हैं और छह लाख से अधिक बोल्ट लगाए गए हैं।
चिनाब रेलवे ब्रिज की
अनुमानित जीवन काल लगभग 125 साल है। इसे तेज तूफान, भूकंप और 30 किलो विस्फोटक का भी सामना करने के लिए डिज़ाइन
किया गया है। इस पुल पर ट्रेनें 100 KM/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। यह
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना का एक अहम हिस्सा है। बताया जा रहा है
कि 6 जून को प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोद USBRL प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ,
कटरा से श्रीनगर तक दो वंदे भारत स्पेशल
ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके अलावा चेनाब ब्रिज और अंजी खड्ड पुल का भी
इनॉग्रेशन होगा।