- Back to Home »
- Discussion »
- ऑस्ट्रेलिया ने लगाया 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब अकाउंट बनाने पर प्रतिबंध…
Posted by : achhiduniya
31 July 2025
ऑस्ट्रेलिया में
पहले से ही टिकटॉक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर बैन लगा हुआ है। युवाओं
और बच्चों के बीच इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स काफी पॉपुलर हैं,
लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर से 16
साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब
अकाउंट बनाने पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया है। अब ई-सेफ्टी कमिश्नर की
सिफारिशों के बाद यूट्यूब को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। अधिकारियों
का तर्क है कि यूट्यूब, मुख्य रूप से एक वीडियो प्लेटफ़ॉर्म होने के
बावजूद, बच्चों
को
पारंपरिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही हानिकारक सामग्री और जोखिमों के
संपर्क में लाता है। यूरोन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony
Albanese ने जोर देकर कहा कि
सरकार डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही
है। हम जानते हैं कि सोशल मीडिया नुकसान पहुंचा रहा है,मेरी सरकार युवा ऑस्ट्रेलियाई लोगों की सुरक्षा
के लिए कदम उठाने को तैयार है। ई-सेफ्टी कमिश्नर के अनुसार,
10-15 साल के चार में से
तीन ऑस्ट्रेलियाई बच्चे नियमित रूप से यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यह टिकटॉक और इंस्टाग्राम
से भी ज्यादा पॉपुलर हो गया है।
चिंताजनक
बात यह है कि 37 फीसदी
बच्चों ने बताया कि उन्हें यूट्यूब पर हानिकारक ऑनलाइन सामग्री का सामना करना पड़ा। कमिश्नर
ने निष्कर्ष निकाला कि यूट्यूब को छूट प्रदान करना नाबालिगों की सुरक्षा के
लक्ष्य के अनुरूप नहीं था,जिसके कारण इसे प्रतिबंध में शामिल कर लिया गया। 16
साल से कम उम्र के बच्चे बिना अकाउंट के
भी वीडियो देख सकेंगे, लेकिन उन्हें कमेंट, कंटेंट क्रिएट करने वाले फीचर्स या पर्सनलाइज्ड
रिक्मेंडेशन का एक्सेस नहीं मिलेगा।