- Back to Home »
- State News »
- राजनीति हलचल रमी खेलते मंत्री माणिकराव कोकाटे आउट धनंजय मुंडे हो सकते है इन...
Posted by : achhiduniya
31 July 2025
बीते दिनों महाराष्ट्र विधानसभा
में मोबाइल पर ऑनलाइन रमी खेलते देखे जाने के बाद कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से
कृषि विभाग से हटाए जाने की अटकलें तेज हों गई है। कोकाटे कृषि
मंत्रालय से हटाया जा रहा है तो उनके
विभाग की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी? यह सवाल उठना लाजमी है। इस बीच,
पूर्व कृषि मंत्री धनंजय मुंडे फिर से
सक्रिय हो गए हैं। धनंजय मुंडे ने
कृषि मंत्री का पद वापस पाने के लिए पैरवी शुरू कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से
मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रवादी पार्टी
के सांसद व वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे के बीच एक अहम बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोकाटे से कृषि
विभाग हटाने पर सहमति बनी है। इस संबंध
में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। दरअसल,आरोप
लगे थे
कि मुंडे के कृषि मंत्री रहते हुए उस विभाग में वित्तीय अनियमितताएं हुई
थीं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इन आरोपों को क्लीन चिट दे दी
थी। उसके बाद मुंडे एक बार फिर कृषि विभाग वापस पाने की कोशिश
कर रहे हैं। 30 जुलाई
की रात को धनंजय मुंडे ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक चर्चा हुई। सीएम फडणवीस ने बताया था कि वह मुंडे के निर्वाचन
क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के सिलसिले में आए थे। उसके बाद मुंडे और फडणवीस आज फिर मिले। आज की बैठक में अजित पवार भी मौजूद थे। इस प्रकार 30 जुलाई से अब तक फडणवीस और मुंडे कुल दो बार मिल
चुके हैं,तो अब वास्तव में क्या
होगा? इस पर
सभी की नजर है। कृषि विभाग में
अनियमितताओं को लेकर क्लीन चिट मिलने के बाद अजित पवार ने मुंडे के मंत्री पद को
लेकर बयान दिया था। मुंडे को एक मामले
में क्लीन चिट मिल चुकी है। उन पर
एक और मामले में आरोप हैं,अगर
उन्हें उस मामले में भी क्लीन चिट मिल जाती है, तो हम उन्हें फिर से मंत्री पद देने पर विचार
करेंगे।