- Back to Home »
- Politics »
- हिम्मत है तो टोपी पहनने वालों की पिटाई करें..हिन्दी-मराठी विवाद पर बोले नितेश राणे
Posted by : achhiduniya
04 July 2025
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को ठाणे
में एक दुकान मालिक पर मराठी में बात करने से मना करने पर कथित रूप से उसकी पिटाई
करने की घटना की कड़ी निंदा की,राणे ने आरोप लगाया कि मराठी न बोलने पर केवल
हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,एक हिंदू को मराठी न बोलने पर पीटा गया। अगर उनमें हिम्मत है, तो नल बाजार, मोहम्मद
अली रोड पर जाएं और वहां लोगों से मराठी बोलने के लिए कहें। उनमें इतनी हिम्मत
नहीं है कि वे वहां जाकर टोपी पहनने वालों की पिटाई
करें। क्या जावेद अख्तर और
आमिर खान मराठी में बोलते हैं? एक
गरीब हिंदू की पिटाई क्यों की गई? मंत्री
की यह टिप्पणी राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के गमछा पहने हुए लोगों के एक समूह द्वारा ठाणे के
भयंदर में एक व्यक्ति की कथित रूप से पिटाई करने के कुछ दिनों बाद आई है। इसका
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।