- Back to Home »
- State News »
- हिन्दी विरोध बनाम मराठी विजय दिवस एक मंच पर राज और उद्धव ठाकरे…
Posted by : achhiduniya
05 July 2025
महाराष्ट्र की सियासत में आज अहम दिन है। जब बीस साल से एक दूसरे से दूरी
बनाकर रखने वाले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आज एक मंच पर साथ नजर आए। दरअसल दोनों
भाइयों ने राज्य सरकार की थ्री लैंग्वेज पॉलिसी के विरोध में आज एक रैली का ऐलान
किया था लेकिन विवाद बढ़ने पर महाराष्ट्र सरकार ने थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को फिलहाल
स्थगित कर दिया। इसको उद्धव ठाकरे की
पार्टी शिवसेना UBT और राज ठाकरे की पार्टी
MNS ने मराठी विजय दिन के नाम से सेलीब्रेट
किया। इस रैली को लेकर बीजेपी नेताओं ने
पहले ही तंज कसा था कि BMC
चुनाव
को देखते हुए दोनों भाई साथ आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे का कहना है कि वे हिंदी के खिलाफ नहीं हैं,लेकिन इसे थोपना सही
नहीं है। उन्होंने कहा कि हम तीन भाषा नीति का विरोध करते हैं। वहीं राज ठाकरे का
कहना है कि ये निरंकुश शासन लाने का छुपा हुआ एजेंडा है। मराठी के महत्व को कम
करने की साजिश है।