- Back to Home »
- Tours / Travels »
- सफर के दौरान कितना सामान ले जा सकते है मुफ्त...रेलवे ने तय की यात्रा के दौरान वजन की मात्रा
Posted by : achhiduniya
28 July 2025
अक्सर लोग सोचते हैं कि ट्रेन में जितना चाहें उतना
सामान ले जा सकते हैं। कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है,लेकिन अब सावधान हो जाएं!
अगर आप तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाते हैं, तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़
सकता है। भारतीय रेलवे अब इस मामले में सख्ती बरत रहा
है और यात्रियों के लिए सामान संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी हो गया है। भारतीय
रेलवे के अनुसार मुफ्त सामान की सीमा आपकी यात्रा श्रेणी के आधार पर तय की गई है। स्लीपर
क्लास- आप 40 किलो
तक का सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं। एसी श्रेणी- यह सीमा 50 से
70 किलोग्राम
(श्रेणी के अनुसार) तक है। सामान्य श्रेणी- केवल 35 किलोग्राम तक का सामान मुफ्त में
ले जाया
जा सकता है। इन सीमाओं से ज्यादा सामान ले
जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा या पहले से बुकिंग करानी होगी,अगर कोई यात्री
निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान ले जाते पकड़ा जाता है, तो टीटीई या सामान निरीक्षक मौके पर ही जुर्माना लगा सकते
हैं। यह जुर्माना आपके सामान के अतिरिक्त वजन और यात्रा की दूरी पर निर्भर करता है।
कभी-कभी यह जुर्माना 50 से 500 रुपये तक हो सकता है, जो बढ़ भी सकता है। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि
अगर उन्हें ज्यादा सामान ले जाना है, तो यात्रा से पहले रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्सल कार्यालय
से सामान बुक करा लें।
इससे न सिर्फ जुर्माने से बचा जा सकेगा, बल्कि यात्रा भी आरामदायक होगी,अगर आप ट्रेन में घर का पूरा
सामान लेकर यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो पहले थोड़ा इंतजार कर लें। भारतीय रेलवे अब इस पर कड़ी
नजर रख रहा है। निर्धारित सीमा से अधिक सामान लाने से न केवल आपकी जेब ढीली होगी, बल्कि यात्रा का मजा भी खराब हो सकता है।