- Back to Home »
- Crime / Sex »
- वक्फ बोर्ड घोटाला आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोप तय....
Posted by : achhiduniya
28 July 2025
सीबीआई के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने आम आदमी
पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर
दिए हैं। यह पूरा मामला वक्फ बोर्ड में सीईओ और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति में
अनियमितताओं से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान और महबूब
आलम पर साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं। जबकि, बाकी
के 9 लोगों
पर साजिश रचने के आरोप तय किए गए हैं। बीते कई सालों से ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान
के
खिलाफ कर्मचारियों की नियुक्ति में अनियमितताओं का मामला लंबित है। दरअसल,यह मामला तब सामने आया था जब
अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे। उस दौरान उन्होंने कई लोगों की नियुक्तियां
कराई थीं। इन नियुक्तियों को लेकर उन पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने कर्मचारियों
की भर्ती के लिए कैश जमा किया था। साथ ही कई सहयोगियों के नाम पर प्रॉपर्टी भी
खरीदी थी। इतना ही नहीं, आरोप है कि 2018 से 2022 के दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड की कई प्रॉपर्टी को पट्टे
पर भी देकर मुनाफा कमाया था।
उस समय कुल 32 लोगों को वक्फ बोर्ड में नौकरी
देकर भर्ती किया गया, जिनमें से 5 एमएलए
के रिश्तेदार और 22 उनके ओखला विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड की जमीन घोटाले में ईडी भी कई बार अमानतुल्लाह खान को नोटिस भेज
चुकी है। इसके बाद ही एजेंसी ने विधायक के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था। वहीं, कई
मामलों में अमानतुल्लाह पुलिस हिरासत में भी लिए जा चुके हैं।