- Back to Home »
- Politics »
- भाजपा की चुनाव चोरी शाखा में बदल गया चुनाव आयोग...? राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
17 July 2025
सांसद व कांग्रेस
नेता राहुल गांधी ने पत्रकार द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो साझा किया जिसमें
दावा किया गया है कि बिहार में सरकारी अधिकारी मतदाताओं की जानकारी के बिना मतदाता
फॉर्म भर रहे थे और उन पर हस्ताक्षर कर रहे थे। राहुल गांधी ने आगे सवाल किया कि
क्या चुनाव आयोग अभी भी एक तटस्थ निकाय के रूप में काम करता है या पूरी तरह से
भाजपा की चुनाव चोरी शाखा में बदल गया है। एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर
करते हुए लिखा,बिहार
में चुनाव आयोग SIR के नाम पर रंगे
हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया। काम
सिर्फ चोरी है, नाम
SIR - इनका
पर्दाफाश करने वालों पर होगी FIR होगी! चुनाव आयोग अब भी EC है
या पूरी तरह बीजेपी की इलेक्शन चोरी शाखा बन गया है? बीते 10 जुलाई
को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण
(एसआईआर) को जारी रखने की अनुमति दे दी है। साथ ही उन्हें मतदाता पहचान साबित करने
के लिए आधार, राशन
कार्ड और मतदाता फोटो पहचान पत्र को स्वीकार्य दस्तावेजों के रूप में अनुमति देने
पर विचार करने की सलाह दी है। राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार चुनाव को लेकर वोटर
फ्रॉड और चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।