- Back to Home »
- State News »
- बिहार में फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली...सीएम नीतीश कुमार का ऐलान
Posted by : achhiduniya
17 July 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स अकाउंट पर
लिखा, हम लोग शुरू से ही
सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के
बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं
देना पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा,इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ
होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से
सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी
सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र
लगाकर लाभ दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि,कुटीर ज्योति योजना के तहत जो
अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च
राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू
उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा। साथ
ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर
ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा,जो
भी घरेलू उपभोक्ता हैं उन्हें 1 किलोवाट तक जो फिक्स चार्ज है वो भी नहीं देना पड़ेगा और 125 यूनिट
तक जो बिजली बिल आएगा वो राज्य सरकार अनुदान के तौर पर सोलर युक्त बनाने तक अनुदान
देते रहेगी। 125 यूनिट
से अधिक जो खर्च कर रहे हैं उनको बिल देना है। 125 यूनिट तक बिहार की सरकार अनुदान
देगी। इससे प्रदेश के करीब 1 करोड़ 67 लाख
परिवारों को फायदा पहुंचेगा।